दोस्तों वर्तमान में इतनी भाग-दौड़ वाली Lifestyle में काम करना इतना आसान नहीं होता है। अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो उसमें Workload के साथ-साथ इतना दबाव होता है की हम अपनी दिनचर्या को पूरी तरह से बदलने में मजबूर हो जाते हैं। इससे हमारे ऊपर बुरा प्रभाव तो पड़ता है साथ ही साथ हमारे काम करने की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ता है। हालांकि इस बात में भी सच्चाई है की 2020 के बाद लोगों के जीवन में कई तरह के बदलाव आए हैं। जैसे लोग अब अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा समय दे रहे हैं, खान-पान पर ध्यान दे रहे हैं इसके साथ ही सबसे ज्यादा बदलाव रोज़गार के क्षेत्र में देखने को मिला है। अब आप सोच रहे हैं रोजगार के क्षेत्र में बदलाव कैसे आया है, तो चलिए हम आपको बताते है कैसे?
COVID 19 के बाद देश में रोजगार के स्थिति
कुछ न्यूज़ चैनल द्वारा जारी किए गए 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही के रोजगार सर्वेक्षण (Quarterly Employment Survey) की रिपोर्ट जारी की थी। आपको बता दें की ये सर्वे अब हर 3 महीने में 9 गैर-कृषि क्षेत्र के संगठित और असंगठित क्षेत्रों पर आधारित होता है। इस सर्वेक्षण के करने का मूल कारण होता है देश में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की स्थिति का ब्यौरा तैयार कर युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य प्रदान करना होता है। इस सर्वेक्षण के 9 क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing), कंसट्रक्शन (Construction), ट्रेड (Trade), ट्रांसपोर्ट (Transport), शिक्षा (Education), स्वास्थ्य (Health), रेस्टोरेंट, आईटी/बीपीओ (IT/BPO) और वित्तीय सेवाएं (Financial Services) शामिल हैं।
आपको हम बताना चाहते हैं की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली तिमाही में इन 9 सेक्टर्स में कुल रोजगार (Employment) 3.8 करोड़ था, जबकि छठे इकोनॉमिक सेंसस 2013-14 (Economic Census) के बाद ये संख्या 2.37 करोड़ थी। आँकड़ो के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं। पहले के मुकाबले कोरोना के बाद रोजगार में 29 प्रतिशत के ज्यादा अवसर सामने आए हैं। लेकिन ठीक इसके विपरित युवाओं को रोजगार मिलना आसान नहीं है। क्योंकि इसमें अवसरों की प्रक्रिया को लेकर कोई सटीक तकनीक तय नहीं की गई है। जिससे हालात पहले की तरह ही बने होते हैं और नौजवान बेरोजगारी से पहले की तरह ही परेशान रहते हैं।
Digital के क्षेत्र में बढ़ते अवसर
2020 और 2021 के कुछ महीनों का समय ऐसा था मानों पूरे देश में समय थम सा गया हो। सभी लोग मानों जैसे अपने अपने घर में कैद से हो गए हों ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत हो रही थी पैसों की सारा काम काज बिलकुल ठप्प सा हो गया था जिससे लोगों के हर महीने वेतन न मिलने के कारण पैसों की कमी होने लग रही थी। लेकिन दोस्तों इन सब चीजों में से एक अच्छी बात ये थी Internet की उपलब्धता के कारण Digital Platforms में अवसर के दर लगातार बड़ रहे थे। डिजिटल प्लेटफार्म्स (Digital Platforms) में अवसर के दर बड़ने से हो क्या रहा था की ज्यादार लोग अब घर बैठे-बैठे भी अपने Computer के माध्यम से काम को पूरा कर सकते थे।
डिजिटल माध्यम में सबसे ज्यादा Freelancing का ट्रेंड है जिसमें लोग अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से Freelancing से पैसे कमा रहे थें। दोस्तों इसे ही कहा जाता है आपदा में अवसर को खोज निकालना आप भी Freelancing करके एक बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Freelancing से हर महीने एक अच्छी खासी रकम को कैसे कमाएं। तो दोस्तों हमारी आपसे एक विनम्र अनुरोध है की अगर आपको लगता है की ये आर्टिकल आपके लिए थोड़ी भी लाभदायक साबित होगी या फिर इससे आपको काम शुरू करने में कोई मदद मिलेगी तो आप हमारी ये आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें जिससे आपको हमारी इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी मिल सके।
Freelancing क्या है
जैसे की मैंने आपको बताया की सरकार सर्वेक्षण कर रोजगार के अवसर के बारे में बता तो देती है लेकिन प्रक्रिया के बारे में नहीं बताती है जिससे स्थिति पहले की तरह ही ज्यों की त्यों ही बनी रहती है। जिसके फलस्वरूप बहुत से लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है, ऐसी स्थिति में अनेक लोग Freelancing करना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण लोग इस क्षेत्र में काम करने में असमर्थ हो जाते हैं।
सबसे पहले हम आपको Freelancing के बारे में बताना चाहते हैं, दोस्तों फ्रीलांसिंग में आप किसी कंपनी में काम करने की बजाये आप स्वयं अपने लिए काम करते हैं। इसमें आपको किसी कंपनी में काम नहीं करना पड़ता है न ही आपको किसी भी तरह का किसी प्रेशर (Pressure) का अनुभव करना पड़ता है इसमें आप बिलकुल भी पूरी तरह से स्वंतंत्र होकर अपनी इच्छा से काम करते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह की कोई समय की पाबन्दी नहीं होती है। आप अपने अनुसार किसी भी समय अपना काम कर सकते हैं।
इंटरनेट में मौजूद ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म्स हैं जहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) करा कर Freelancing करना शुरू कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स में विभिन्न प्रकार के बहुत सी कंपनियों के साथ अनुबंधन होता है। जिससे अगर किसी भी कंपनी को कोई काम करना होता है तो वो सीधे इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आपको संपर्क कर सके और आपको काम में रख सके। लेकिन दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना होता है की आप किसी कंपनी के साथ काम करने पर आपके द्वारा किये गए काम का जिम्मेदार आप खुद होते हैं।
जिससे अगर उसमें कोई गलतियाँ होती हैं तो इसके जिम्मेदार आप खुद होते हैं। इसके साथ ही आपको उस कंपनी के कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता है आप कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट (Contract) बेसिस पर काम करते हैं जब आपको दिया हुआ काम पूरा हो जाता है तो आपको अपका पेमेंट दिया जाता है जिसके बाद आपका काम उस कंपनी के साथ अब पूरा हो जाता है जिसके बाद आपका सम्बन्ध उस कंपनी के साथ पूरी तरह से ख़त्म हो जाता है। इसके बाद आप दूसरे कम्पनीज के काम में Apply करके काम करना होता है।
दोस्तों हम आपको कुछ प्रचलित Freelancing Websites की सूचि दे रहे जिसे आप अपने खाली समय में Internet में जाकर चेक कर सकते हैं। जिससे आपको पता चलेगा की ऐसे कौन से Platforms हैं। जो Freelancing का काम अपने साइट में लिस्ट करते हैं। जिन पर आप अप्लाई (Apply) करके Freelancing का काम शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
- Upwork Inc.
- Fiverr
- Freelancer
- PeoplePerHour
- Toptal
- 99designs
- FlexJobs
- Simplyhired
- Behance
- Solidgigs
- DesignCrowd
- Dribbble
- Truelancer
- Envato
- Cloud Peeps Inc.
- Hubstaff
- Contena
- AngelList
- ServiceScape
- Crowdspring
- Smashing Magazine
- Taskrabbit
- Gigster
- Nexxt, Inc.
- Coroflot
- Ifreelance
- YunoJuno
- ZEERK
- LocalSolo
- Twago
- Skyword
- FlexJobs Corporation
- Zirtual
Freelancing करने के लिए क्या-क्या जरुरी है
दोस्तों Freelancing करने के लिए आपको किसी निश्चित Academic योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपके पास सम्बंधित जानकारी है तो आप मात्रा माध्यमिक की शिक्षा पूरी करके भी Freelancing का काम कर सकते हैं पर यह जरूरी हो जाता है की आपके पास संबंधित Freelancing Skill का पूरा ज्ञान हो। Freelancing करने के लिए जरूरी चीज़ें।
Computer
Freelancing में आने से पहले आपके पास कंप्यूटर होना बहुत जरूरी है क्योंकि फ्रीलांसिंग का सारा काम कंप्यूटर के माध्यम से ही किया जा सकता है। दोस्तों हमारा मानना है की बहुत से ऐसे मेहनती लोग भी होते हैं। जिनके पास काम करने की क्षमता तो होती है लेकिन साधन की कमी के कारण काम करने में असमर्थ होते हैं। तो ऐसे में अगर आपके पास Smartphone भी ही तो कुछ-कुछ Freelancing का काम कर सकते हैं, जैसे-Typewriting, Social Media Handling, Telecaller etc.
Skill
इसमें कोई संदेह नहीं है की आप किसी भी क्षेत्र में यदि काम करना चाहते हैं तो उस क्षेत्र से संबंधित ज्ञान आपके पास होना बेहद जरूरी हो जाता है। तभी आप अच्छे से काम करने और पैसे कमाने में समर्थ हो सकेंगे। क्योंकि आज का जमाना लगभग ऑनलाइन का है तो तो ऐसे कई सारे Skills को ऑनलाइन सीखा जा सकता है और इनका इस्तेमाल करके Online पैसा कमाया जा सकता है।
Customer की आवश्यकता को समझना
क्योंकि इसमें आप दूसरे कई सारे Clients के साथ काम करते हैं तो इसमें आपको अपने खुद के लिए नहीं बल्कि Clients की जरूरत के हिसाब से काम करना पड़ता है। इसलिए ये आवश्यक है की Customer काम का मनचाहा परिणाम मिले।
समय पर काम पूरा करना
मान लीजिए अगर आप कोई काम अपने हाथ में लेते हैं जिसे आपको 3 दिनों में पूरा करना है तो ये जरूरी हो जाता है की आप उस काम को 3 दिनों के अंदर यानी समय पर ही पूरा करें अगर किसी कारण आपको काम करने में देरी होती है तो उससे संबंधित जानकारी आपको पहले ही Customer को देना जरूरी हो जाता है। अगर आप काम लेने के बाद काम को पूरा करने में ज्यादा समय लेते हैं तो इससे आपकी रेटिंग घट जाती है जिससे दूसरे Clients अपना काम आपसे पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं और आपको काम मिलना मुश्किल हो जाता है।
दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे स्किल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको सीखकर आप बहुत ही आराम से Freelancing में अपना Career बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की आपको पूरी तरह से अनुशासित होकर स्किल्स को सीखना है क्योंकि यहीं ज्ञान तय करेगा की आप किस तरह का और कैसा काम कर सकते हैं। अगर सीधी भाषा में कहूँ तो जो Skill आप सीखते हैं उसकी मदद से Freelancing करके Online पैसे कमाएं जा सकते हैं। कुछ प्रचलित स्किल्स की सूची निम्न है-
- Content writing
- Social media management
- Digital marketing
- Project management
- Admin skills
- Talent acquisition
- Data entry
- Graphic designing
- Web development
- Writing
- SEO
- Email marketing
- Mobile app development
दोस्तों ये कुछ मुख्य स्किल्स हैं जिनको सीखकर इनकी मदद से आप Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं। इनके अलावा भी कुछ तरीके हैं जिनको करके ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। दोस्तों ध्यान रहे Freencing का मतलब होता है ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना अगर आप कोई ब्लॉग लिखते हैं, ऑनलाइन ट्यूशंस पढ़ाते हैं या किसी भी तरह की क्लासेस Online के माध्यम से देते हैं तो वो भी Freelancing के अंतर्गत ही आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको अन्य कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आपको एक आइडिया लग जायेगा।
Online Teaching करके पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों ऑनलाइन टीचिंग में टीचर्स या कोई भी व्यक्ति किसी विषय जैसे एकेडमिक, डांस, म्यूजिक इत्यादि की क्लासेस ऑनलाइन माध्यम की मदद लेकर Freelancing करके पैसा कमा सकता है। इसमें व्यक्ति विभिन्न उपकरणों की सहायता लेता है जिसकी मदद से कोई व्यक्ति या शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एक Classroom जैसा वातावरण देने में सक्षम होता है। दोस्तों आपने ध्यान दिया होगा की आजकल स्कूल की पढ़ाई से लेकर के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी तक की पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी है और ऑफलाइन के मुकाबले सस्ता और आसानी से एक्सेस किए जाने के कारण लोग भी Online Platforms पर आना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
कोरोना काल के समय के बाद से ही बच्चे स्कूल में ज्यादा क्लासेस करने की बजाय Online Classes करने में ज्यादा इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं और COVID के बाद से ही Online Teaching को भी ज्यादातर लोग तवज्जो दे रहे हैं। इससे फायदा ये है की बच्चे Online Classes की मदद से घर पर ही पढ़ाई कर सकते हैं और ज्यादा समय अपने पढ़ाई को दे सकते हैं। इससे बच्चो को न थकावट होती है और न ही किसी प्रकार का डिस्टर्बेंस होता है। Online Teaching जैसे Freelancing करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है आप जैसे बच्चो को पढ़ाते है ठीक उसी तरह ही आपको कैमरे के सामने पढ़ाना होता है और वीडियो बनाकर Online Platforms में अपलोड करना होता है।
किस तरह Online Teaching करें
- दोस्तों Online Teaching के भी कई प्रकार होते हैं, जैसे अगर पहले से ही किसी एक विशिष्ट विषय पर स्टूडेंट्स (students) को पढ़ाते हैं तो आप उसी विषय को आगे लेकर भी Online Teaching कर सकते हैं, जैसे कॉलेज स्तर के जो विषय हो गयें।
- अगर आप Primary Subjects/Class को पढ़ा सकते हैं तो इससे भी आप अपने Freelancer Teaching Career की शुरूआत कर सकते हैं। ध्यान दें दोस्तों यहाँ Primary Class से हमारा मतलब है कक्षा एक से लेकर पांचवी कक्षा के बच्चों को पढ़ाना।
- आप किन्हीं Online कोचिंग संस्थाओं के साथ जुड़कर भी ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं इसमें आप Freelancing की तरह ही काम कर सकते हैं आपको ऑनलाइन (online) क्लासेस लेने होते हैं अगर स्टूडेंट्स को कोई डाउट्स (doubts) हुए तो आप उनके लिए Doubt Classes भी ले सकते हैं।
- इन सबके अलावा हमने जैसा की आपको बताया आप अपना YouTube Channel बनाकर भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। अगर आप फुल-टाइम YouTube करते हैं तो आपका चैनल जल्द से जल्द मॉनेटाइज (monetize) हो जाएगा जिसके बाद से आप पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप YouTube पर भी इन विडियोज को अपलोड करते हैं तो कुछ समय बाद आपके अच्छे Subscribers और अच्छी वाचिंग हो जायेगी जिसके बाद आप YouTube से भी पैसे कमा सकते हैं। आपको बस आपके अपने कंटेंट पर ध्यान देना होता है ताकी स्टूडेंट्स आपके पढ़ाने के तरीके को पसंद करें आप आपके विडियोज को देखें और सीखें। इस तरह आप Freelancing करके Online पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉग लिखकर पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों आपने इंटरनेट में ऐसी कई सारी वेबसाइट्स को देखा होगा जो ब्लॉगिंग करके बहुत सारा ऑनलाइन पैसा कमाते हैं। ब्लॉग लिखना एक तरह से कंटेंट राइटर (Content writer) की तरह ही होता है। जिसमें किसी विषय पर लेख लिखना पढ़ता है अगर आप पर्सनल ब्लॉग भी लिखना चाहते हैं तो Freelancing की मदद से आप वो भी कर सकते हैं। ब्लॉग लिखने की इस कला को कई लोग ब्लॉग राइटिंग के नाम से भी जानते हैं। Freelancing की इस स्किल की मदद से आप अपने अनुभव किए हुए पलों को, अपने द्वारा सीखे गए जिंदगी जीने के तरीकों को, फैशन, लाइफस्टाइल, इत्यादि से संबंधित अपने विचारों को शब्दों में बयां करके गूगल (Google) की मदद से पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं।
अगर हम आज अभी के समय गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो हमें गूगल कई सारे संबंधित ब्लॉग्स आर्टिकल्स दिखाता है। जब हम उन ब्लॉग आर्टिकल को पढ़ने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते हैं तब उस वेबसाइट पर व्यूज आते हैं और कुछ Ads दिखते हैं जिनके बदले हमें पैसे मिलते हैं। यदि आप चाहें तो इंटरनेट में पहले से ही मौजूद वेबसाइट्स के साथ भी काम करके ब्लॉग राइटिंग (blog writing) jaise Freelancing के काम कर सकते हैं। जिनमें आपको प्रति लेख (article) या हर महीने के हिसाब से पेमेंट दिया जाता है जैसे यदि paisekaisekamayen.com और यदि आप अपना एक वेबसाइट बनाकर ब्लॉग राइटिंग करते हैं तो आप की कमाई समय के साथ-साथ बूस्ट (boost) होती है।
Stock Photography करके पैसे कैसे कमाएं
Photography का काम भी अभी के समय ट्रेंड में है, सबको फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है चाहे वो Wildlife Photography हो या फिर Models, Portfolio इत्यादि से संबंधित फ़ोटोग्राफी। दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे की अगर आपके अंदर Photography करने में दिलचस्पी है तो आप अपने इस कला से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको बस अच्छे-अच्छे High Quality फोटोज़ खींचनी हैं और उनको इंटरनेट में उपलब्ध वेबसाइट्स (websites) पर बेचनी हैं। आप ऑनलाइन वेबसाइट्स में फोटोज़ को बेचकर Freelancing कर सकते हैं और हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हम आपको Photo Sell करने के लिए कुछ Freelancing Websites की सूची दे रहे हैं जिनपर आप फोटोज़ को बेच सकते हैं।
- Shutterstock
- iStock
- Dreamstime
- Alamy
- Getty Images
- Etsy
- 500px
- SmugMug
- Depositphotos
- Unsplash
- Stocksy United
- 123RF
- Fotomoto
- Zenfolio
- Fotolia
Translator का काम करके पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों अगर आपको नई-नई भाषाएं सीखने का शौक है या आपको नई भाषाएं बोलने और लिखने आती हैं तो आप Translator का काम कर सकते हैं। ऐसी कई सारी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएँ हैं। जो ट्रांसलेटर (translator) का अनुवाद करने के लिए इस्तेमाल करती हैं। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की Translator का काम हम Freelancing करके भी कर सकते हैं। ऐसी अनेक वेबसाइट्स होती हैं जो आर्टिकल्स (articles), मैगजींस (magazines), किताब इत्यादि को दूसरे भाषा में अनुवाद करवाने के लिए लोगों को काम में रखती हैं। क्योंकि Freelancers को काम पर रखना आसान और सस्ता होता है इसीलिए कंपनियाँ Translation का काम Freelancers को ही दे देती हैं। जिनको आपको ट्रांसलेट करके वापस भेजना होता है। जिसके बदले आपको उस काम का पेमेंट (payment) किया जाता है।
Graphic Design करके पैसे कैसे कमाएं
अगर देखा जाए तो Graphic Design में भी अच्छा भविष्य है। इसमें आप अलग-अलग टूल्स (tools) और सॉफ्टवेयर्स (softwares) का इस्तेमाल करके एक यूनिक और हटके लोगो (logo) या फिर Art Design करते हैं। जिसकी मदद से कंपनी को दूसरे कंपनीज़ (companies) के मुकाबले एक अलग पहचान मिलती है और बाज़ार में अपनी पहचान को दूसरे कंपनीज़ के साथ साझा करती है। दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे की Graphic Design में हम केवल लोगो (logo) ही डिज़ाइन नहीं करते हैं। बल्कि Graphics Design में हम बहुत सारे अलग-अलग तरह के Posters, Banners, Thumbnails, Illustrations आदि बना सकते हैं।
Graphic Designing के लिए आवश्यक चीज़ें
- Graphic Design करने के लिए आपके पास एक अच्छा कंप्यूटर (computer) होना आवश्यक है। क्योंकि डिजाइन बनाने के लिए सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल किया जाता हैं जिनको आप केवल कंप्यूटर में इस्तेमाल कर पाएंगे।
- आपको थोड़ी बहुत सॉफ्टवेयर्स की जानकारी भी होनी आवश्यक है। क्योंकि बिना जानकारी के आप काम नहीं कर पाएंगे इसलिए Online माध्यमों से या किसी संस्था से आप फोटोशॉप इत्यादि की जानकारी ले लें।
- डिजाइनिंग में बहुत बारीकी से काम करना पढ़ता है। क्योंकि इसमें अगर एक लाइन भी थोड़ी सी इधर-उधर हो गई तो तो पूरा डिजाइन खराब हो सकता है। इसलिए जितना ज्यादा हो सके आपको प्रैक्टिस करनी है। जिससे आपका हाथ अच्छे से बैठ जाए और आपका काम एकदम प्रोफेशनल (professional) की तरह लगे।
Graphic Designing के लिए महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर्स
दोस्तों अगर आप मन बना लेते हैं Designing में Freelancing करके Online पैसा कमाने का तो ऐसे कुछ सॉफ्टवेयर्स हैं जिनकी मदद लेकर आप आसानी से डिजाइनिंग कर सकते हैं। हम आपको उन सॉफ्टवेयर्स की एक पूरी सूची दे रहे हैं। जिनकी मदद लेकर आप उनको चेक कर सकते हैं।
- Adobe Photoshop
- Adobe Illustrator
- CorelDRAW
- Adobe InDesign
- Affinity Designer
- Sketchbook
- Adobe XD
- Canva
- Crello
दोस्तों उम्मीद है Graphic Design करके Freelancing से online पैसे कैसे कमाएं से संबंधित आपके सवाल का हल मिल गया होगा। ऊपर दिए गए सॉफ्टवेयर्स (softwares) का इस्तेमाल करके आप आराम से किसी भी तरह का डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अलग-अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करके आपके लिए ये एक आर्टिकल तैयार की है। इस लेख में हमने आपको बताया की Freelancing क्या है? Freelancing करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही हमने आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में भी बताया। जिनकी मदद से आप काम शुरू कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई ये लेख पसंद आती है तो इसे आप अपने तक ही सीमित न रखें। इसे आप अपने दोस्तों के साथ या फिर आपके Social Media Groups में साझा करें। ताकी आपके जैसे अनेक लोगों को इससे लाभ मिले और घर बैठे-बैठे ही काम शुरू करने में सक्षम हो पाएं।
दोस्तों हमें उम्मीद है की आपके मन में जो सवाल था वो अब खत्म हो गया है और किसी कारण अब भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप लेख के नीचे Comment Box में हमें बेहिचक कर अपने सवाल लिख सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके हर एक सवाल का जवाब हम समय पर आपको दे पाएं।
FAQ’s
जी हाॅं दोस्तों, ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता ही की आप Freelancing कब से और कैसे शुरू करना चाहते हैं। Freelancing में पूरा काम केवल आप ही को करना होता है इसमें आप अपने कस्टमर से कोई प्रोजेक्ट लेते हैं जिसको बस आपको समय पर पूरा करके देना होता है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद आप चाहें तो उसी समय कोई कस्टमर के दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करें या अगर आप चाहें तो कुछ दिन आराम करके फिर काम शुरू कर सकते हैं।
नहीं, Freelancing करके Online पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह की कोई खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। बस आप जिससे भी संबंधित क्षेत्र में काम करना चाहते हैं आपको केवल उसका ज्ञान होना चाहिए जैसे अगर आप Digital Marketing से Freelancing करना चाहते हैं तो आपको Digital Marketing का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है, अगर आप Graphics Design से Freelancing करना चाहते हैं तो आपके पास Graphics Design से संबंधित भरपूर ज्ञान होना चाहिए। अगर आपके पास संबंधित क्षेत्र में ज्ञान है तो आप 10वीं पास में ही क्यों न हो आप Freelancing कर सकते हैं।