अगर आप Dropshipping Business कने के लिए प्लानिंग कर रहे है तो उससे पहले इस बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए। यह आपके लिए एक बहुत बढ़िया कदम हैं कि आप पैसे कमाने के लिए एक दम सही बिज़नस की जानकारी खोज रहे हैं। मैं आज आपको इस पोस्ट में Dropshipping Business से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला हूँ। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको दुबारा किसी से पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मैं आपको इसमें Dropshipping Business क्या हैं? Dropshipping Business के लिए प्रोडक्ट्स कैसे चुने? Dropshipping Business के लिए सप्लायर कैसे खोजे आदि सभी प्रश्नों के उत्तर आपको पूरी जानकारी के साथ देने वाला हूँ।
अगर आप सच में अपने भविष्य और परिवार के लिए चिंतित हैं तो इस पोस्ट से आज आपके लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल जायेगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बिना विलम्ब किये ही Dropshipping Business शुरू कर देंगे। बिना आपका समय लिए मैं आपको बता देता हूँ कि Dropshipping Business से पैसे कैसे कमाए।
आज के समय में सरकारी नौकरी मिल नहीं रही हैं और निजी कंपनी में जितना काम करवाया जाता हैं उतना लोगों को उनको पैसा नहीं दिया जाता हैं। इसलिए आज कल के युवा सोचते है कि किसी भी प्रकार का खुद का बिज़नस होना चाहिए। अब मैं भी आपके जैसा ही एक युवा हूँ तो मैं आपके दिल की बात समझ सकता हूँ। ये जो जिंदगी का वो उम्र हैं जहाँ आप यही सोचेंगे की कुछ ऐसा किया जाएँ की आपको अपने घर वाले से कुछ मांगना न परे बल्कि आप उन्हें उनकी जरुरत की सामान उपलब्ध कराये। इसी बात को देखते हुए हैं। आज मैं आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया आईडिया लाया हूँ जिसमे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Dropshipping Business क्या है?
आपने अगर किसी से Dropshipping Business के बारे में सुना होगा और वो आपको इसके बारे में जो बताया हो फिर भी आपके मन में यह सवाल जरुर होगा की Dropshipping Business क्या हैं? आज आपको इस पोस्ट में इस बात की भी सभी और सही सही जानकारी मिल जाएगी। बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। दोस्तों Dropshipping Business एक ऐसा व्यापार हैं जिसमें आप ऑनलाइन स्टोर बना के ऑनलाइन ही अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।
इस बिज़नस में आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स का स्टोर नही बनाना पड़ता हैं। आप जिस भी प्रोडक्ट्स को अपने ग्राहक से बेचते हैं तो आपके ग्राहक तक उस प्रोडक्ट्स को पहुचाने की जिम्मेदारी सप्लायर की होती हैं। आपको सामान खरीद कर स्टोर करके उसे ग्राहक तक पहुचाने के लिए पैकिंग और डेलिवरी की चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। दोस्तों अगर आप कोई भी बिज़नस करते हैं तो आपको अपने प्रोडक्ट्स की स्टोर का मैनेजमेंट करना बहुत जरुरी होता हैं।
अगर हम Dropshipping Business को दुसरे शब्द में परिभाषित करे तो आप इसे Supply Chain Management भी बोल सकते हैं। Dropshipping Business एक ऐसा बिज़नस हैं जिसमें आप किसी भी समान को बिना ख़रीदे और उसका स्टोर किये ही ग्राहकों तक पंहुचा के पैसा कमा सकते हैं। यह बिज़नस उन लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता हैं जो खुद का एक बिज़नस करना तो चाहते हैं। लेकिन उनके पास उतना पूंजी नहीं है कि वो खुद का एक बिज़नस कर सके। यदि आप अपना बिज़नस करना चाहते है और खुद का ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह Dropshipping Business किसी अमृत से कम नहीं हैं।
मैंने आपको यह बताया हैं की इसमें आप किसी भी सामान का ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और ऑनलाइन ही अपने सामान को बेच सकते हैं तो अगर आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाया जा सकता हैं तो आप इस को पूरा पढ़े आपके जितने भी सवाल हैं मैं उन सभी सवालों का उत्तर जरुर दूंगा।
Dropshipping Business से पैसे कैसे कमाए
किसी भी बिज़नस में मुख्य तीन लोग Manufaturer, Retailer, और Customer होते हैं। आप अगर बिज़नस में रूचि रखते हैं और शुरू से ही बिज़नस आईडिया के बारे में सेर्च किये हुए हैं तो आपको इन तीनों लोगों के बारे में जानकारी तो होगी। अगर आप बिलकुल नए है और आपको कुछ ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो मैं आपको बता देता हूँ की Manufaturer का काम होता हैं किसी भी सामान को बना के उसे सुरक्षित स्टोर करना और उसे ग्राहक तक भेजना होता हैं।
अगर हम Retailer की बारे में बताये तो Retailer का मतलब आपका काम Online Store बनाकर प्रोडक्ट्स को वेबसाइट पर लिस्ट करना और विज्ञापन करके बेचना होता है। Manufaturer के पास जो भी प्रोडक्ट्स है और उसका कितना स्टॉक है इस बात की जानकारी भी Retailer को रखना पड़ता है। क्योंकि Retailer ही उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को Customer को दिखता है और Customer को यह यकीन दिलाना होता है कि यह प्रोडक्ट्स आपके लिए बहुत अच्छा हैं।
Customer वह व्यक्ति हैं जो आपके द्वारा दिखाए गये सामान को खरीदता हैं और उसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में करता हैं। इस प्रक्रिया में आप Manufaturer के प्रोडक्ट्स को, अपने ब्रांड नाम के साथ अपना लाभ मार्जिन सेट क्रेक ऑनलाइन बेचते हैं और जब कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट्स को आपके ऑनलाइन स्टोर से खरीदता हैं तो Manufaturer आपके नाम से उस प्रोडक्ट्स को ग्राहक तक पहुंचाता हैं। आपने ऑनलाइन सामान तो जरुर ख़रीदा ही होगा। जब कोई सामान अगर डिफेक्टिव आ जाता तो आप उस सामान को सीधे सेलर को नहीं देते हैं बल्कि आप जिस ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म से ख़रीदे होते हैं। वहाँ उसका रिटर्न रिक्वेस्ट करते हैं। ठीक उसी प्रकार यदि कोई ग्राहक आपके ऑनलाइन स्टोर से किसी प्रोडक्ट्स को खरीदता हैं और उसमें किसी प्रकार से वापस करना हो या उसकी जानकारी चाहिए हो तो उसके लिए ग्राहक Retailer अर्थात आपसे संपर्क करता हैं।
Dropshipping Business से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
आप लोगों ने इस बिज़नस को जैसे ही स्टार्ट करने की सोची होगी तो उसके साथ ही आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की Dropshipping Business से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं? क्योंकि समय कोई भी हो लोग काम तो पैसो के लिए ही करते है क्योंकि पैसा वास्तु हैं जिससे किसी भी दुसरे वास्तु को ख़रीदा जा सकता हैं। अगर आपके पास उतना पैसा हो की आप अपने जरुरत की सामानों को खरीदने के लिए बिना सोचे समझे उसे खरीद लेते है तो आपको पैसे कमाने की जरुरत ही नहीं है लेकिन आज के इस महगाई के समय में पैसा होना बहुत जरुरी है तो अगर आप Dropshipping Business की शुरुआत करते हैं तो इसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Dropshipping Business आपके लिए बहुत अधिक लाभ देने वाला बिज़नस हैं क्योंकि इसमें आपको प्रोडक्ट्स बनाने और उसे ग्राहक तक भेजने का खर्च बच जाता हैं। आपको सिर्फ सप्लायर खोजकर प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना शुरू करना हैं और बाकि का काम आपका सप्लायर देखता हैं। अगर मैं आपको एक अनुमान के हिसाब से जानकारी दू तो आप लगभग Dropshipping Business से महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं।
Dropshipping Business कैसे दुसरे बिज़नस से अलग और अच्छा है?
आपने जब गूगल पर बिज़नस आईडिया सर्च करते हैं तो आपको वहाँ सैकड़ों बिज़नस आईडिया मिला होगा जिसमें आप न जाने कितने को पढ़ते हैं। अब आपके मन में यह सवाल होगा की आखिर इसमें ऐसा क्या की आप इस बिज़नस को करेंगे। अगर मैं सीधा और सरल भाषा में बताए तो यह बिना निवेश अर्थात बिना किसी पूंजी के शुरू करने वाला बिज़नस हैं।
अगर आप माध्यम वर्ग के परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और आपका सपना हैं की आप खुद का बिज़नस करे लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है की आप खुद का बिज़नस कर सके तो आपके लिए यह Dropshipping Business बहुत अच्छा साबित हो सकता हैं। Dropshipping Business को आप कम से कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं | इस बिज़नस में आपको किसी भी प्रोडक्ट्स को स्टोर नहीं करना होता हैं जिसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट्स स्टोर केम रख रखाव के पैसे भी बचेंगे।
एक बार आप अपना Dropshipping Business शुरू कर लेते हैं और खुद का एक ऑनलाइन स्टोर सेट अप कर लेते हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत ही नहीं हैं। आप Dropshipping Business को अपने समय के अनुसार कर सकते हैं , बस आपको सिर्फ अपने काम और जो प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं। उसकी जानकारी लोगो तक पहुँचाने के लिए जागरूक रहने की जरुरत हैं। अब अगर किसी काम को करने के लिए समय की पाबन्दी नहीं हो तो एक दिन में आप एक से अधिक प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते है और पैसा कमा सकते हैं। आपको यह पढ़ने के बाद आपके सभी प्रश्नों के जवाब मिल चूका होगा कि Dropshipping Business कैसे बाकि बिज़नस से अच्छा हैं। अगर आप एक विद्यार्थी, जॉब करने वाले, गृहणी आदि में से कुछ भी हैं तो आप इस काम को करके पैसा कमा सकते हैं।
Dropshipping Business शुरू कैसे करें?
Dropshipping Business को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एक बिज़नस वेबसाइट की जरुरत होगी तो उसके लिए सबसे पहले आपको खुद का एक बिज़नस वेबसाइट बनाना होता हैं। बिज़नस वेबसाइट की जरुरत इसलिए होती है। जिससे आप उसमें किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स का डिटेल्स दे सके। आप अपनी बिज़नस वेबसाइट को उस प्रकार से डिजाईन करे जिस प्रकार का आपका प्रोडक्ट्स हैं। अगर आपके बिज़नस वेबसाइट का नाम आपके प्रोडक्ट्स के नाम से मिलता जुलता होगा तो आपके पास ज्यादा कस्टमर आने की संभावना हैं। क्योंकि लोग आज कल इन्टरनेट पर किसी भी प्रोडक्ट्स को वेबसाइट या कंपनी के नाम से नहीं बल्कि सीधे उस प्रोडक्ट्स के नाम से खोजते हैं।
जब आप अपना बिज़नस वेबसाइट बना लेंगे तो उसे लोगों तक ज्यादा ज्यादा पहुचाने का प्रयास करे ताकि लोग आपके बिज़नस और आपके प्रोडक्ट्स को देखे और उसे खरीद कर उपयोग करे। अब आपके मन में यह विचार आ रहा होगा की लोगों तक अपना बिज़नस वेबसाइट कैसे पहुंचाया जाये तो उसके लिए आज के समय में सबसे आसान और अच्छा तरीका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं जैसे facebook, instagram, linkdn, sharechat आदि।
आपको करना सिर्फ इतना हैं की अपने वेबसाइट के नाम से इन सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पेज बनाना हैं और उस पर अपने बिज़नस के डिटेल्स पोस्ट करना हैं।आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना हैं कि अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स की डिटेल्स देते हुए उसका मूल्य भी दिया हुआ हों। जब आप किसी प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट पर शेयर करते हैं तो उसका जो मूल्य होगा उसे उसके वास्तविक मूल्य से अधिक रखे लेकिन इस बात का भी ध्यान रखे की किसी दुसरे प्लेटफार्म पर उस प्रोडक्ट्स का मूल्य क्या हैं। मैं आपको उस पप्रोडक्ट्स का मूल्य अधिक रखने के लिए इस लिए बोल रहा हूँ क्योंकि आप जितना प्रोडक्ट्स का मूल्य अधिक रखेंगे आपको उतना ही अधिक लाभ होगा।
लेकिन दोस्तों आपको एक बात का और ध्यान रखना हैं की रातों रात करोड़पति बनने का सपना बिलकुल भी नहीं देखना होगा और अधिक मुनाफा के लिए किसी प्रोडक्ट्स का मूल्य इतना अधिक नहीं रखे की लोग उसे आपके वेबसाइट से ख़रीदे ही नहीं। आपको इन सभी बातों का विशेष कर ध्यान रखना होगा।
इसके बाद जब कोई ग्राहक आपके प्रोडक्ट्स की आर्डर देता हैं तो आपको उस ग्राहक का डिटेल्स जैसे नाम, उसका एड्रेस, फ़ोन नंबर आदि को रिटेलर तक पहुचाने का काम आपको ही करना होता हैं उसके बाद आपको कुछ भी नहीं करना हैं उसके बाद का जो भी काम है वो रिटेलर खुद करता हिं और आपके बिज़नस के नाम से उस प्रोडक्ट्स को ग्राहक तक रिटेलर पंहुचा देता हैं।
Dropshipping Business में क्या-क्या बेच सकते हैं?
दोस्तों मैं आपको यह बात बता देता हूँ की इस बिज़नस में आप हर वो प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं जो ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। मैं आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बता देता हूँ जिसे आप बेच के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अब तक के पोस्ट को पढने के बाद आपको यह पता लग गया होगा की Dropshipping Business में आपको किसी भी प्रकार का लाखों करोड़ों की पूंजी नहीं लगानी पड़ती हैं। आप जिस भी प्रोडक्ट्स को बेचना चाहते है उसे आप आसानी से बेच सकते हैं। क्योंकि ग्राहक तक प्रोडक्ट्स पहुँचाने की जिम्मेदारी आपकी नहीं होती हैं इसलिए आपको हर वो प्रोडक्ट्स बेचने का प्रयास करना हैं जिससे आप अधिक अधिक पैसा कमा सकते हैं।
मोबाइल एंड कंप्यूटर एक्सेसरीज़
जब आप अपना Dropshipping Business शुरू करते हैं तो आपके ,मन में यह विचार आते रहता हैं कि आप बेचेंगे क्या? आज का जो समय है वो टेक्नोलॉजी का समय हैं। आज कल लोगों के पास कुछ हो न हो एक मोबाइल जरुर होता है और जो लोग भी पढ़े लिखे हैं उनके पास कंप्यूटर भी होता हैं। जिस प्रकार एजुकेशन को प्राथमिकता दी जा रही हैं और बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान दिया जा रहा हैं उसी के हिसाब से बहुत सारी कंपनी लैपटॉप और कंप्यूटर बनाने में लगे हुए हैं। अब चुकी मोबाइल और कंप्यूटर एक प्रकार का मशीन है तो उसके पार्ट्स भी तो होंगे।
आपको इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एंड कंप्यूटर एक्सेसरीज़ को बेचना चाहिए। आप अपने वेबसाइट पर मोबाइल के कवर, टेम्पर्ड ग्लास, चार्जर, डाटा केबल, मेमोरी, pendrive और कंप्यूटर एक्सेसरीज़ में कीबोर्ड, माउस, छोटे छोटे स्पीकर आदि को बेच के आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इन सबको बेचने के लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि जो भी कंपनी इस प्रोडक्ट्स को बनाती हैं उनसे आपको बात करना है की आप उनके प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट के माध्यम से बेचना चाहते हैं जैसे ही वो कंपनी आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो आप उनके प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट पर शेयर करके बेच सकते हैं। जब कोई ग्राहक आपके वेबसाइट से किसी प्रोडक्ट्स का ऑर्डर देता हैं तो आपको उस ग्राहक का डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस आदि मिल जाता है उसे आपको सिर्फ कंपनी अर्थात रिटेलर तक पहुंचाना होता हिं उसके बाद उस ग्राहक के एड्रेस पर कंपनी आपके बिज़नस के नाम से प्रोडक्ट्स पहुंचा देती हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स
आप यह तो देख ही रहे हैं की आज कल के जो युवती और महिलाएँ जो है वो खुद को सुन्दर और जवान देखना चाहती हैं जिसके लिए बहुत सी ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स लंच कर रही हैं। जिस प्रकार महिलाओं में सुन्दर दिखने की इच्छा चल रही है उस प्रकार दुनिया में बहुत सारी कंपनी अपना ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेच के अच्छी कमाई कर रही हैं। आप भी इसी बात को ध्यान में रखते हें और अपने Dropshipping Business में आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचते हैं तो आप भी बहुत ही अच्छी कमाई कर आसानी से कर सकते हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स एक ऐसा प्रोडक्ट्स है जिसका उपयोग लगभग दुनिया की सारी महिलाएँ करती हैं और एक बार उपयोग में लाया हुआ प्रोडक्ट्स दुबारा उपयोग नहीं किया जा सकता हैं। इसलिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी आपके Dropshipping Business के लिए संजीवनी से कम नहीं हैं। जो महिलाएँ एक बार आपके यहाँ से ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदती है वो हर महीने या यू कहे तो हर सप्ताह कुछ न कुछ ऑर्डर जरुर करेगी। इसके लिए आपको सिर्फ मार्केट में ज्यादा बिकने वाली प्रोडक्ट्स और उसके मूल्य का ध्यान रखना हैं। यदि आप अपने वेबसाइट पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचते हैं तो आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
कपड़ा, फैशन प्रोडक्ट्स
दोस्तों आपके Dropshipping Business के लिए फैशन प्रोडक्ट्स और कपड़ा भी बहुत बढ़िया साबित हो सकता हैं। आज का जो समय है जिसमें हर कोई चाहता है की उसके पास फैशनेबल ड्रेस हो। अगर हम अपने देश की बात करे तो हमारे देश में प्रत्यक वर्ष ऐसे कई त्योहार आते है जिसमे लोग अलग अलग दिन अलग अलग प्रकार के ड्रेस पहनते हैं। इसके अलावा आज के समय के जो युवा और युवती है वो तो और अपने ड्रेस का विशेष ध्यान रखते हैं वो ये ही चाहते है की उनके पास जो भी ड्रेस हो वो उनके ग्रुप में किसी की पास न हो।
इसलिए आप इस बात का भी फायदा उठा सकते हैं और आप अपने Dropshipping Business में फैशन प्रोडक्ट्स जैसे जूता, चस्मा, वॉलेट आदि बेच के भी आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। जब आप अपने Dropshipping Business में यदि फैशन प्रोडक्ट्स बेचते हैं तो किसी भी त्योहार पर आप अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लगा के अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
स्टडी मैटेरियल्स
यदि आप पढ़े लिखे है और यदि आपने अपनी पढ़ाई के लिए इंजीनियरिंग या मेडिकल का कोर्स किया है या किसी अन्य प्रकार का भी कोर्स किया है तो आपको यह पता होगा की उच्च शिक्षा के लिए जो भी किताबे या स्टडी मैटेरियल्स आती है। वो लोकल मार्केट में आसानी से मिलती हैं जिससे पढ़ने वाले छात्रों को बहुत परेशानी होती हैं तो यदि आप ऑनलाइन अपने Dropshipping Business में स्टडी मटेरियल बेचते है तो भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अगर मैं बात करूँ की सिर्फ उच्च शिक्षा की तो शायद अब गलत होगा क्योंकि जब से कोरोना महामारी आया है तब से लोग ज्यादा से ज्यादा सामान ऑनलाइन ही खरीद रहे हैं तो बच्चे के साथ साथ उच्च शिक्षा के जितने भी मैटेरियल्स हैं उन्हें आप बेच के पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप सिर्फ स्टडी मैटेरियल्स ही नहीं बल्कि आप खेल कुद सामग्री जैसे बल्ला, गेंद, बैडमिंटन, कैरम आदि को भी बेच के अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं।
नोट:-
- आपको इस बात को विशेष कर ध्यान रखना होगा की आप जैसे ही अपना Dropshipping Business शुरू करते है आपको सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होना बहुत जरुरी हैं। आपको दिन प्रतिदिन अपने बिज़नस पेज पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करना होगा। साथ ही जो भी ग्राहक आपके प्रोडक्ट्स के जानकारी के लिए आपको कमेंट या मेसेज करता हैं उनको तुरंत उनके प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
- उस प्रोडक्ट्स को ही बेचे जो आज के समय में ज्यादा डिमांडिंग हैं और अपने पप्रोडक्ट्स की जानकारी आज के मॉडर्न दुनिया के अनुसार करे।
- जरुरत से ज्यादा किसी भी प्रोडक्ट्स का मूल्य न रखे । आप जो भी प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं कोशिश करें की उनका मूल्य आपके वेबसाइट पर सबसे कम हो लेकिन अपने मुनाफा का भी ध्यान जरुर रखें।
इसे भी पढ़ें:
- लघु उद्योग से पैसे कैसे कमाए?
- कम पैसो में डिज़ाइनर मोमबत्ती बनाकर पैसे कमाए
- Battery Agency लेकर पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट की मदद से यह Dropshipping Business से पैसे कैसे कमाए, Dropshipping Business क्या हैं ?, Dropshipping Business कैसे शुरू करे?, Dropshipping Business के लिए प्रोडक्ट्स का चुनाव कैसे करे आदि बातों के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं। मैंने आपको Dropshipping Business से जुडी सभी जानकारी बहुत ही अच्छे से दिया हैं और मुझे उम्मीद हैं की यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें है तो आप बहुत ही जल्द अपना Dropshipping Business शुरू कर लेंगे और उससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको इस Dropshipping Business से जुड़ी किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हैं तो आप बिना किसी संकोच के पूछे। मुझे बहुत ख़ुशी होगी की मैंने आपके पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया हूँ।
FAQ’s
दोस्तों Dropshipping Business के लिए आपके उम्र की कोई सीमा नहीं हैं। आपकी उम्र क्या है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, बस आपको अपने बिज़नस को मैनेज करने और सोशल मीडिया का ज्ञान आपके पास होना चाहिए।
आप किसी भी प्रकार का बिज़नस करे आपको लाइसेंस की जरुरत तो होती हैं क्योंकि यदि आप बिना लाइसेंस के कोई भी काम करते हैं तो वो क़ानूनी अपराध है। अगर आप Dropshipping Business शुरू करते हैं और इसे ऑनलाइन पब्लिश करते हैं तो उसके लिए आपको लाइसेंस की जरुरत है।