Online Survey करके पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आज की जीवनशैली में पैसे कमाना बहुत जरूरी है, क्योंकि महंगाई तो बढ़ रही है, लेकिन उसके साथ-साथ लोगों की लाइफस्टाइल में भी परिवर्तन हो रहा है। लोगों की जरूरतें भी समय के हिसाब से बढ़ रही है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे ही एकमात्र माध्यम है, पैसे की मदद से ही लोग बाज़ार जाकर पैसे के बदले अपनी चीज़ें खरीदकर घर लाते हैं। इसके साथ ही दिन-प्रतिदिन इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ने से भी लोगों के जीवन में कुछ छोटे-छोटे परिवर्तन हो रहे हैं।

जैसे एक तरफ़ कुछ ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में, Reels देखने में, बिना काम की विडियोज को सर्च करके देखने, वीडियो गेम्स खेलने व अन्य चीजों में घंटों समय बिताते हैं। तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इंटरनेट के माध्यम से उसका सही इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं और अपनी जरूरतें पूरी करते हैं।

Online Survey करके पैसे कैसे कमाएं
Online Survey करके पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों अगर थोड़ा समय देकर हम इंटरनेट को सही तरीके से इस्तेमाल करें तो इससे हर महीने हजारों रूपये कमाए जा सकते हैं। अगर आप भी कोई काम खोज रहे हैं जिससे पैसा कमाया जा सके तो आपने कभी-न-कभी इंटरनेट पर पैसे कमाने से संबंधित जानकारी लेनी चाही होगी, इंटरनेट में पहले से ही ऐसी बहुत सारी उपयोगी जानकारी उपलब्ध हैं जैसे Youtube, Instagram ऐसे बहुत से प्लेटफार्म जिनकी मदद से हम पैसे कमा सकते हैं।। लेकिन इस आर्टिकल में हम इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में ही बात करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की इंटरनेट में मौजूद Online Survey की मदद से घर बैठे ही Online Survey करके पैसे कैसे कमाएं वो भी बिना कोई पूंजी लगाए बिना।

Online Survey क्या होते हैं

Survey के बारें में तो आप जानते ही होंगे जिसको अक्सर सर्वेक्षण के नाम से भी जाना जाता है। ये किसी संस्था या कंपनी द्वारा करवाए जाते हैं। अगर किसी कंपनी को किसी खास चीज़ या विषय के बारे में बड़ी मात्रा में लोगों से राय लेने की जरूरत पड़ती है तब ये सर्वे कराए जाते हैं जिससे कंपनी को ग्राउंड लेवल पर लोगों की प्रतिक्रियाओं के बारे में पता चल सके। इन सर्वे में कुछ सवाल होते हैं और इन सवालों को विभिन्न क्षेत्र या किसी निश्चित क्षेत्र के लोगों से पूछा जाता है और उनके जवाब को नोट डाउन करके डाटा कंपनी को दे दिया जाता है।

चलिए इसे उदाहरण के साथ समझने की कोशिश करते हैं, मान लीजिए कोई कंपनी है जो अपना एक नया प्रोडक्ट मार्केट में लाती है और बेचना शुरू करती है। अगर वो प्रोडक्ट मार्केट में नहीं चलती है तो कंपनी प्रोडक्ट को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी जिससे कंपनी अपनी सेल (sale) को बड़ा सके और ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा पाए। इसके लिए कंपनी को लोगों से इस प्रोडक्ट से संबंधित प्रतिक्रिया जाननी होती है की वो इसमें क्या बदलाव करें की ये मार्केट में बिकेगी और लोगों की इसी प्रतिक्रिया को जानने के लिए सर्वे (survey) कराती हैं। आजकल लगभग सभी सर्वे ऑनलाइन के माध्यम से ही करवाए जाते हैं जिससे हमारे लिए Online Survey करके पैसे कमाने का एक नया विकल्प खुल जाता है क्योंकि इन सर्वे के बदले कंपनी हमें पैसे देती है।

Survey किन तरीकों से करवाए जाते हैं

वैसे तो सर्वे कराने के बहुत से तरीके होते हैं, जैसे कंपनी कुछ लोगों को रखती है जो पब्लिक एरिया (public area) में जाकर लोगों से संबंधित 5-10 सवाल पूछती है और उनके द्वारा दिए गए जवाबों को नोट डाउन करते हैं और एक डाटा बनाकर कंपनी को भेज दिया जाता है। लेकिन आजकल अब ज्यादर कंपनियां इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करती हैं। क्योंकि इस तरीके से कंपनी को लोगों को रखना पड़ता है और इस काम के बदले उन्हें ज्यादा वेतन देना पड़ता है और जिससे कंपनी को लागत ज्यादा पड़ता है।

जैसा की आप बाहर देखते होंगे अभी के समय लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन (smartphone) है और हर एक क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा के कारण लोग इंटरनेट में ज्यादा समय बिताना पसंद कर रहे हैं। इसलिए कंपनीज़ (companies) अब ये सर्वे Online Survey के रूप में कराती हैं। इससे कंपनियों का काम कम लागत में भी बन जाता है और इन सर्वे के बदले कंपनी सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों को भुगतान भी करती है। अगर आपको इन सर्वे के बारे में अच्छी जानकारी हो तो इनकी मदद से आप हर दिन कुछ घंटे काम करके ही अच्छी रकम कमा सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं ऐसे कुछ वेबसाइट्स (websites) के बारे में जिनमें Online Survey करके पैसा कमाया जा सकता है।

Online Survey करके पैसे कैसे कमाएं?

Online Survey के लिए अगर हम इंटरनेट में सर्च करेंगे तो हमें कई सारी वेबसाइट्स (websites) देखने को मिलती हैं। इन सर्वे वेबसाइट्स से पैसा कमाने के लिए हमें इन वेबसाइट्स में अपना अकाउंट (account) बनाना पड़ता है। अकाउंट (account) बनाने के बाद हम वेबसाइट्स के ऑनलाइन सर्वे (online survey) में हिस्सा ले सकते हैं और इन Online Survey से पैसे कमा सकते हैं। वेबसाइट्स (websites) प्रत्येक सर्वे के लिए 1 डॉलर से 10 डॉलर तक देती हैं। अगर मान के चलें की इन Online Survey में औसतन हम दिन में करीब 1 से 2 घंटे काम करते हैं तो हम हर महीने $ 200 से $500 तक कमा सकते हैं और इसके साथ ही हम अपने कमाए हुए पैसों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे UPI, वॉलेट (wallet) आदि से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

किंतु ध्यान रखें की सभी वेबसाइट्स सर्वे के लिए पैसे नहीं देती हैं, क्योंकि बहुत सारी फेक (fake) वेबसाइट्स भी इंटरनेट में मौजूद है जो सिर्फ़ अपना काम निकलवाती हैं लेकिन उसके बदले भुगतान नहीं करती हैं। इसलिए Online Survey से पैसे कमाने के लिए ये जानना जरूरी है कि कौन-सी वेबसाइट्स काम के बदले पैसे देती हैं और कौन सी नहीं। हमने और हमारी टीम (team) ने आपके लिए कुछ Online Survey वेबसाइट्स के बारें में पता लगाया है, जिनको हम आपको बताने जा रहे हैं और ये सर्वे के बदले भुगतान करती हैं।

Online-survey

हमने और हमारी टीम ने इंटरनेट में उपस्थित बहुत सारे विभिन्न स्रोतों से ऐसे कुछ वेबसाइट्स के बारे में जानकारी इकट्ठी की है जिनपर Online Survey आते हैं और सर्वे के बदले पैसे मिलते हैं। क्योंकि आपको हर एक वेबसाइट में खाता बनाने की जरूरत हो सकती है इसलिए मैं आपको सलाह देना चाहूंगा की आप किसी नोटबुक में या आपको जिसमें भी सुविधा लगे उसमें आप अपने आईडी (ID) और पासवर्ड को लिखकर रख लें। ताकी जब भी आप काम करने के बाद अगले दिन फिर दुबारा लॉग इन (log in) करें तो आपको कोई परेशानी न हो या आप अपनी आईडी या पासवर्ड भूल न जाएं। 

1. SwagBucks

स्वागबक्स एक बेहतरीन Online Survey वेबसाइट है। जहां आपको सर्वे पूरा करने के बदले पैसे मिलते हैं। इस वेबसाइट में सर्वे (survey) के साथ-साथ Web Search, शॉपिंग करके, और Game खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

SwagBucks के बात करें तो इस कम्पनी को शुरुआत 2008 में एक अमेरिकन ने की थी। ये बहुत समय से चल रही एक वेबसाइट है। फिर भी बहुत से लोगों के मन में थोड़ी बहुत तो शंका होती है की कहीं ये वेबसाइट (website) फेक तो नहीं है या फिर कहीं इस वेबसाइट पर कोई स्कैम (scam) तो नहीं हो जायेगा। दोस्तों मैं आपकी इस शंका को भी दूर किए देता हूं। अगर हम इस वेबसाइट को Trustpilot में चेक करें तो इस वेबसाइट की रेटिंग 4.3 है जो एक बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है। साथ ही इसमें 28000+ से भी ज्यादा लोगों ने अपने रिव्यू (review) लिखें हैं। अगर आप चाहें तो Trustpilot में जाकर खुद इस वेबसाइट की पुष्टि कर सकते हैं।

स्वागबक्स पर Online Survey करके कौन – कौन पैसा कमा सकते हैं

अगर SwagBucks पर Online Survey करके पैसे कैसे कमाएं की बात करें तो इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी खास योग्यता की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अगर आपके पास दिन में कुछ खाली समय है जिसको आप पैसे कमाने में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो स्वागबक्स एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसमें पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह की कोई खास हुनर की आवश्यकता नहीं होती है अगर आप घर संभालती हैं या फिर आप एक कॉलेज (college) स्टूडेंट हैं तब भी आप इसमें काम कर सकते हैं। बस आपके स्मार्टफोन (smartphone) में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए और आपको मोबाइल में ब्राउजिंग (browsing) करना यानी इंटरनेट चलाना आना चाहिए और आप यहां काम कर सकते हैं। 

SwagBucks पर पैसा कमाने के कुछ अन्य तरीके

स्वागबक्स पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप यहां Online Survey करके पैसा कमाने के अलावा और भी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जो की निम्न हैं – 

1. अपने दोस्तों को Refer करके 

SwagBucks में आप अपने दोस्तों को Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए स्वागबक्स आपको एक referral link देती है जिसे आपको अपने दोस्तों को भेजना होता है और उस लिंक की सहायता से अपने दोस्तों को SwagBucks के साथ जोड़ना होता है। जब आपके दोस्त भी SwagBucks से पैसे कमाना शुरू करेंगे तो आपको उसमें से कमीशन (commission) मिलता हैं।

2. WebSearch की मदद से पैसे कमाएं

SwagBucks अपने वेबसाइट पर Google की ही तरह ही Web Search का विकल्प देता है। जिसकी मदद से आप गूगल पर जो भी सर्च (search) करते हैं वो स्वागबक्स की WebSearch की सुविधा से भी कर सकते हैं। इनके बदले में आपको पॉइंट्स (points) मिलते हैं इन पॉइंट्स को आप पैसों में बदलकर अपने वॉलेट (wallet) में Add कर सकते हैं।

3. Shopping करके पैसे कमाएं

इस वेबसाइट (website) में आप शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। Online शॉपिंग तो आजकल हर कोई करता है लेकिन अगर आप स्वागबक्स की वेबसाइट से कुछ खरीदते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है जिसे आप वॉलेट से सीधे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

SwagBucks से अपना पैसा कैसे निकालें

स्वागबक्स में पैसा निकालना भी उतना ही आसान है जितना की इस वेबसाइट पर काम करना। इस वेबसाइट (website) से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपके 100 SB पॉइंट्स (points) होने चाहिए। यहां ध्यान देने वाली बात ये है की 100 SBs = $1 dollar और 1000 SB = $10 होता है। जिसे आप Paypal या Gift Card की मदद से पैसे ट्रांसफर (transfer) कर सकते हैं।

2. ySense

Online Survey करके पैसे कमाने की एक और पुरानी और भरोसेमंद वेबसाइट इंटरनेट में मौजूद है। आप इसे इंटरनेट में ySense के नाम से ख़ोज सकते हैं। ये एक कैलिफ़ोर्निया (California) की कंपनी है। ySense में प्रोडक्ट्स और सर्विसेज आदि से संबंधित सर्वे शामिल होते हैं जिनमें भाग लेकर आप पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट को दुनिया भर के मार्केट रिसर्चर्स (market researchers) से मान्यता प्राप्त है, इसी के वजह से ySense एक Global कंपनी कहलाती है। इस कंपनी को सबसे पहले ClixSense के नाम से शुरू किया गया था। अगर मैं इस वेबसाइट की रेटिंग (rating) की बात करूं तो ySense को Trustpilot में 4.1 की रेटिंग मिली हुई है जिसपर 1100+ से ज्यादा लोगों ने अपने रिव्यू (review) दिए हैं।

ySense से पैसे कैसे कमा सकते हैं

स्वागबक्स की तरह ही इसमें भी आपको 3 से 4 तरीके मिल जाते हैं, जिनकी मदद से Online पैसा कमाया जा सकता है जैसे

  • सर्वे कंप्लीट (complete) करके
  • ऑफर्स को कंप्लीट करके
  • दिए गए टास्क कंप्लीट करके
  • रेफर एंड अर्न (refer and earn) के द्वारा

ySense पर अकाउंट कैसे बनाएं

ySense पर अकाउंट (account) बनाना आसान है ये प्रक्रिया ठीक वैसे ही है जिस तरह आप ज्यादातर वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाते हैं इसके लिए आपको Email Id की जरूरत होती है और कुछ बेसिक सी चीज़ें होती हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आप अपनी कमाई करना शुरू कर सकते हैं। चलिए स्टेप्स (steps) की मदद से हम आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी देते हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र (browser) में ySense सर्च करना है जिससे आप वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे वहां आपको अपनी Email Id डालनी है और पासवर्ड सेट करके Join Now पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद आप एक नए पेज़ (page) पर पहुंच जायेंगे जहां आपको 3 Step दिख रहे होंगे। Step 1 में आपको अपना नाम डालना होगा और Next Step पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आप Step 2 में पहुंच जायेंगे जहां आपको अपना एक यूनिक यूजरनेम (username) बनाना पड़ेगा।
  4. यूजरनेम (username) बनाने के बाद आपका Step 3 में आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जायेगा।
  5. इसके बाद आपके जो Email Id दी थी उसपर एक ईमेल confirmation के लिए एक मैसेज (message) आयेगा जिसको आपको कन्फर्म ईमेल (confirm email) कर देना है।
  6. Email Confirmation के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से तैयार है और अब आप Online Survey करके पैसे कमा सकते हैं।

ySense से पैसे कैसे निकालें

आप ySense खाते से अपने बैंक अकाउंट में पैसे Paypal या Gift Cards की मदद से निकाल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की आपके ySense खाते में कम से कम $10 या उससे अधिक की राशि होनी चाहिए तभी आप पैसे ट्रांसफर (transfer) कर पाएंगे।

3. PrizeRebel

PrizeRebel और एक प्रकार की वेबसाइट है, जहां आपको Online Survey करके पैसे कमाने का मौका मिलता है। इस वेबसाइट (website) में आपको अलग-अलग प्रकार के सर्वे करने के लिए मिल जायेंगे जिनमें आप भाग ले सकते हैं। प्राइजरेबेल आप अगर दिन में 1 से 2 घंटे काम करते हैं तो आराम से $20 से $40 कमा सकते हैं। प्राइजरेबेल पर आप Facebook या Gmail से साइन अप (sign up) करके अपना अकाउंट बना सकते हैं। इस वेबसाइट को Trustpilot पर 4.0 की रेटिंग दी गई है जो की एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है और यूजर्स ने इसपर 350+ से ज्यादा रिव्यू (review) दिए हैं। PrizeRebel एक USA Based Survey वेबसाइट है। 

प्राइजरेबेल से पैसे कैसे कमाएं

बाकी बताए गए वेबसाइट्स (websites) की तरह ही इसमें भी आपको 3-4 तरीके मिलते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। वे तरीके निम्न है-

1. Survey पूरा करके

PrizeRebel में छोटे-बड़े बहुत से सर्वे आते हैं, हो सकता है कभी-कभी आपकी लोकेशन (location) के कारण बड़ी राशि ऑफर करने वाले सर्वे न आएं। जब भी आप कोई सर्वे पूरा करते हैं तो उसके बदले में आपको पॉइंट्स मिलते हैं। ध्यान रहे प्राइजरेबेल में 1000 पॉइंट्स का मतलब 10 डॉलर होता है।

2. Referral

सभी वेबसाइट्स अपने दोस्तों को Refer करके पैसे कमाने का मौका देती हैं। इसमें भी आपको ये सुविधा मिल जाती है, इसमें आपको PrizeRebel के लिंक के द्वारा अपने दोस्तों को इस वेबसाइट से जोड़ना होता है जिसके बदले में आपको 15% Referral Points मिलते हैं।

3. Offer Walls

PrizeRebel में आपको Offer Walls नाम का सेक्शन (section) मिल जाता है। जिसपर Survey Task, Game Download, Video Watch जैसे टास्क आते रहते हैं आप इन टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही इसमें आपको Raffles और Lucky Number करके भी कुछ कांटेस्ट (contest) मिलते हैं। जिनमें भाग लेने के लिए आपको पॉइंट्स के बदले टिकट (ticket) खरीदना होता है। 1 टिकट करीब 10 से 20 पॉइंट्स के बीच आता है। टिकट लेने के बाद आप Contests में भाग ले सकते हैं।

PrizeRebel से पैसे कैसे निकालें

प्राइजरेबेलसे पैसे निकालने के लिए आपको कई सारे विकल्प देखने को मिल जाते हैं, जैसे-

  • Amazon (Recommended)
  • Paypal (Recommended)
  • BookMyShow
  • Croma
  • LifeStyle
  • Pantaloons
  • PVR Cinemas
  • Shoppers Stop
  • WestSite
  • Cleartrip
  • MakeMyTrip

इन सब के मदद से आप अपने कमाए हुए पैसों को Gift Cards के रूप में या फिर सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर (transfer) कर सकते हैं।

4. InboxDollars

InboxDollar हमारी इस सूची की चौथी भरोसेमंद वेबसाइट है जहां घर बैठे-बैठे खाली वक्त में Online Survey करके पैसे कमाया जा सकता है। ऊपर हमारे द्वारा सुझाए गए वेबसाइट्स (websites) की तरह ही इसमें भी Online Survey करने को मिलते हैं जिनको कुछ समय देकर पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं। साथ ही आप जब InboxDollars में अपना अकाउंट बनाते हैं तब आपको बोनस (bonus) के रूप में $5 दिया जाता है। InboxDollars को साल 2000 में Daren Cotter द्वारा बनाया गया था। तब से बहुत सारे लोग इस वेबसाइट पर काम कर रहे हैं। इसमें आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए केवल Email Id की जरूरत पड़ती है। InboxDollars की Trustpilot पर 4.2 की रेटिंग (rating) मिली हुई है जो की बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है साथ ही इसपर 31500+ से ज्यादा रिव्यू (review) हैं।

InboxDollars से पैसे कैसे कमाएं

InboxDollars हमें Online Survey के अलावा भी कुछ कुछ सुविधाएं देता है जिससे हम ज्यादा इनकम (income) कर सकते हैं। 

1. Refer and Earn से

इसमें InboxDollars आपको एक लिंक देती है जिसको आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है। आप इस लिंक को WhatsApp Groups, Facebook, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म्स में शेयर कर सकते हैं। 

2. Online Survey पूरा करके

अन्य Online Survey वेबसाइट्स की तरह ही InboxDollars आपको सर्वे देता है जिनमें भाग लेकर उनको पूरा करने पर आपको बदले में पैसे मिलते हैं। इसमें Mixed सर्वे देखने को मिलते हैं कोई सर्वे बड़े होते हैं तो कोई छोटे, मगर ध्यान रखें आपका सर्वे जितना लंबा होता है आपको उतने ज्यादा पैसे मिलते हैं। 

3. Games खेलकर

Games खेलना किसको नहीं पसंद है बड़े से लेकर छोटे तक सभी अपने मोबाइल में कोई न कोई Game खेलना पसंद करते हैं। InboxDollars भी आपको Games खेलने की सुविधा देता है जहां मज़ेदार गेम्स खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

4. Emails पढ़कर

InboxDollars की खास बात ये है की इसमें आपको Emails पढ़ने के भी पैसे दिए जाते हैं। ये वेबसाइट (website) आपको कुछ Emails भेजती है जिनको पढ़कर कन्फर्म (confirm) करने पर भी पैसे दिए जाते हैं।

InboxDollars से पैसे कैसे निकालें

अपने कमाए हुए पैसों को InboxDollars अकाउंट से निकालने के लिए कई सारे विकल्प मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप पैसों को Gift Cards या PayPal से ट्रांसफर कर सकते हैं। उन सभी विकल्पों की जानकारी हमने आपको नीचे दे दी है।

  • Amazon 
  • PayPal
  • American Express
  • Apple
  • eBay 
  • Google Play
  • Home Depot
  • Lowe’s
  • Starbuck
  • Target
  • Walmart

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थी कुछ जानकारी Online Survey करके पैसे कैसे कमाएं के बारे में जिसमें हमने आपको अलग-अलग कुछ वेबसाइट्स (websites) के बारे में बताया जहां से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में Online Survey करके पैसे कमाने से संबंधित पूरी जानकारी दी हुई है उम्मीद है इससे आपको काफ़ी मदद मिलेगी। अगर आपको इस आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगी हो या आपको लाभदायक लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp Groups, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान सके और इसका उपयोग करके पैसे कमा सके। अगर आप इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या या सुझाव देना चाहते हों तो कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

FAQ’s

Trustpilot क्या है?

दिन भर में हम अपने मोबाइल के ब्राउजर में बहुत सारी वेबसाइट्स को Visit करते हैं। लेकिन हमें पता नहीं चलता है की कौन सी वेबसाइट Real होती हैं और कौन सी Fake, इसी पता लगाने के लिए हम Trustpilot का इस्तेमाल करते हैं। Trustpilot एक Danish Comapny की वेबसाइट है जो वेबसाइट्स की रेटिंग को दिखाती है और यूजर्स के रिव्यूज को दिखाती है।

क्या Online Survey करके हम कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं?

Online Survey से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसमें एक ही दिन में लाखों नहीं कमाया जा सकता है, Online Survey के द्वारा आप अपने खाली वक्त में कुछ पैसा कमा सकते हैं और अपनी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी कर सकते हैं, लेकिन इससे अमीर नहीं बना जा सकता है।

क्या सभी Online Survey से पैसा मिलता है?

इसका जवाब है नहीं, आपको सभी Online Survey से पैसे नहीं मिलते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है की आप किसी सर्वे में क्वालीफाई (qualify) नहीं कर पाते हैं जिससे आपको पैसा नहीं मिलता है। इसलिए जरूरी है की आप सर्वे के सवालों का जवाब अच्छे से दें और इंटरनेट में ऐसे बहुत से वेबसाइट मौजूद हैं जो Survey के बदले पैसा नहीं देती हैं।

madhusudan mahato
Madhusudan Mahato

नमस्ते, मेरा नाम मधुसूदन है और में भारत का निवासी हूँ। अगर मैं अपनी शिक्षा की बात करूं तो मैं एक Master of Computer Application का छात्र हूं, लेकिन मुझे टेक्नोलॉजी के साथ - साथ कविता लिखने, पढ़ने और ब्लॉगिंग (blogging) में दिलचस्पी है। मुझे नई चीजें सीखने का भी शौक है इसलिए अक्सर में अपने खाली वक्त में कुछ न कुछ इंटरनेट के माध्यम से सीखने और सिखाने की कोशिश करते रहता हूं। उम्मीद करता हूं की आपको मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आ रहे हैं और आपके लिए मददगार साबित हो रहे हैं।

PaiseKaiseKamayen