Online सामान बेचकर पैसे कैसे कमाएं

नमस्ते दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे online सामान बेचकर पैसे कैसे कमाएं। Online सामान बेचना इस डिजिटल दुनियाँ में एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है। देखा जाए तो बाज़ार के नए-नए व्यापारी भी अपना बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सेट करने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। दुनिया में हर एक व्यक्ति को अभी ऑनलाइन समय बिताना पसंद आ रहा है और छोटा से छोटा काम ऑनलाइन करना ही पसंद कर रहे हैं। जैसे घर का राशन खरीदना, त्योहारों पर कपड़ों की खरीदारी, इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी, कॉस्मेटिक्स के प्रोडक्ट्स की खरीदारी और भी बहुत सी चीजें बस कुछ ही क्लिक्स में इंटरनेट के माध्यम से घर पर मंगाया जा सकता है।

ये तो हो गई उपभोगताओं की बात लेकिन अगर आप किसी प्रोडक्ट के उत्पादक हैं, तो आप भी अपने प्रोडक्ट्स को online बेचकर पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन अपनी दुकान सेट करना या इंटरनेट के अन्य माध्यमों के द्वारा अपने प्रोडक्ट्स बेचना बहुत ही सरल है, बस आपको उन माध्यमों की जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए इधर-उधर की बात न करते हुए शुरुवात करते हैं।

Online सामान बेचकर पैसे कैसे कमाएं
Online सामान बेचकर पैसे कैसे कमाएं
Table of contents

Online सामान बेचने के क्या-क्या फायदें हैं

अगर बात करें ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाने की तो ये प्रक्रिया फिजिकल स्टोर शुरू करने के मुकाबले कई गुना आसान है- 

  • इसमें आपको बिजली का किराया और जगह का किराया नहीं देना पड़ता है बल्कि उसका कुछ अंश लगाकर ही ऑनलाइन दुकान सेट अप कर सकते हैं।
  • अपने व्यापार को ऑनलाइन करने पर इसे कहीं से भी चलाया जा सकता है और online सामान बेचकर पैसा कमाया जा सकता है।
  • इसमें लॉजिस्टिक्स का खर्चा बच जाता है इसमें सिर्फ इन्वेंटरी को मैनेज करना पड़ता है। Online दुकान सेट अप करने से सभी प्रोडक्ट्स को एक ही साथ कैटलॉग के माध्यम से कस्टमर को दिखा सकते हैं।
  • इसमें फिजिकल दुकान की तरह समय सीमित नहीं होता और न ही दुकान खोलने और बंद करने का झंझट होता है। Online माध्यम से आप अपना व्यापार दिन के 24 घंटे चला सकते हैं।
  • किसी खास जगह के बदले इसमें आप अपने प्रोडक्ट्स को पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं और बेच सकते हैं।

E-Commerce पर online सामान बेचकर

अभी वर्तमान समय की बात करें तो 40% से ज्यादा सामानों की खरीदारी किसी-न-किसी ऑनलाइन माध्यम से हो रही है। समय के साथ-साथ लोग ऑनलाइन खरीदारी पर बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि दुकान जाकर खरीदने से अच्छा ऑनलाइन चीजों को घर बैठे मंगा लेना ज्यादा सहज लगता है। ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना भी अभी के समय में आसान हो गया है जिससे व्यापारी भी अपनी दुकानों और प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन set up कर रहे हैं। Online खरीदारी करने के कारण ही देश में ऑनलाइन खरीदारी का कारोबार निरंतर बढ़ रहा है।

E-Commerce Platform पर यह कारोबार तेज़ी से बढ़ रहा है। ये प्लेटफार्म्स आपको वो सारी सुविधाएं देते हैं, जो आपको ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाने के लिए जरूरी होते हैं। जैसे सामान का आर्डर सेलर तक पहुंचाना, सेलर को ऑर्डर मिलने के बाद सामान को चेक करके डिलीवरी ब्वॉय के जरिए सुरक्षित ग्राहक के पते तक पहुंचाना। सामान का पैसा आप तक पहुंचाना, ये सारी सुविधाएं आपको E-Commerce Platform देते हैं। तो देर न करते हुए चलिए बात करते  हैं कि E-Commerce प्लेटफॉर्म्स पर online सामान बेचकर पैसा कैसे कमाएं?

कौन-कौन से E-Commerce पर

E-Commerce की बात करें तो ये इंटरनेट में मौजूद पूरी की पूरी एक wholesale दुकान की तरह होते हैं। इनका काम इंटरनेट के माध्यम से online वस्तुओं की खरीद-बिक्री करना होता है। इनके माध्यम से किताब, कॉपी, कलम, कपडें, चादर से लेकर बड़े-बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स की चीज़ें भी खरीदीं जा सकती हैं। Online सामान खरीदने के अलावा अगर कोई ऑनलाइन सामान बेचना भी चाहता है तो ये सुविधा भी इनके द्वारा दी जाती है। इंटरनेट में पहले से ही मौजूद अनेक E-Commerce कंपनियां हैं जैसे कि, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और Myntra, इनसे जुड़कर अपना सामान ऑनलाइन बेच सकते हैं और online पैसे कमा सकते हैं।

E-Commerce पर online सामान बेचकर पैसा कैसे कमाएं

Amazon की मदद से Online सामान बेचकर

Amazon दुनिया का सबसे बड़ा e-commerce स्टोर है। सबसे बड़ा होने के साथ-साथ ये तेज़ी से बढ़ता हुआ स्टोर भी है। इससे पूरी दुनिया के लोग खरीदारी करते हैं, अमेजन जो भी चीज़ें बेचता हैं वो अमेजन खुद नहीं बनाता है बल्कि सेलर्स अपने प्रोडक्ट्स अमेजन पर लिस्टिंग करवाते हैं और उन प्रोडक्ट्स को अमेजन बेचता है। आपने भी कभी न कभी अमेजन से कुछ न कुछ खरीदकर ऑनलाइन खरीदारी का अनुभव किया होगा। अगर आप भी अमेजन पर कोई चीज़ ऑनलाइन बेचते हैं तो उसे पूरी दुनिया के लोग खरीद पाएंगे। इस तरह ऑफलाइन दुकान के मुकाबले कई गुना मुनाफा कमाया जा सकता है। 

Amazon की मदद से Online सामान बेचकर पैसे कैसे कमाएं

अमेजन पर अपना सामान कैसे बेचें

इस समय अमेजन पर सामान बेचना बहुत ही आसान है, जैसे सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते हैं वैसे ही अमेजन पर भी सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है।

अमेजन पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी चीज़ें

Amazon पर रजिस्टर करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जिनकी मदद से सेलर अकाउंट की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। वे दस्तावेज़ निम्न हैं –

  • चालू मोबाइल नंबर
  • GST (Goods and Service Tax) नंबर
  • आपके PAN Card की जानकारी
  • आपके पास एक चालू बैंक का खाता होना चाहिए
  • आपकी एक एक्टिव e-mail id

सेलर अकाउंट बनाने के बाद अमेजन पर प्रोडक्ट्स को लिस्टिंग करना पड़ता है ताकी प्रोडक्ट्स को अमेजन के यूजर्स देख सकें और खरीद पाएं। अगर आपकी कोई दुकान है तो आप अपने दुकान में जो भी प्रोडक्ट्स बेचते हैं उनको भी अमेजन पर लिस्टिंग करवा सकते हैं।

सेलर अकाउंट बनाने और set up की प्रक्रिया पूरी कैसे करें

  1. खुद को रजिस्टर करने के लिए sellercentral.amazon.in पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड सेट करके रजिस्टर कर लें।
  2. अब आपको अपने कम्पनी या व्यापार का नाम डालना है ध्यान रहे आपके कंपनी का नाम GST में दिए गए कंपनी के नाम से मेल खाना चाहिए।
  3. कंपनी का नाम डालने के बाद वेबसाइट आपको OTP के द्वारा मोबाइल नंबर verify करने को कहेगा। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लेना है।
  4. इसके बाद आपको अपना स्टोर का नाम, स्टोर का पता और प्रोडक्ट कैटेगरी के बारे में जानकारी देनी होगी। यहां आप संबंधित सारी जानकारी दे दें।
  5. इसके बाद GST और PAN नंबर सहित टैक्स डिटेल्स देनी होती हैं वो सारी जानकारी भर दें।
  6. इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट्स की डिटेल्स देनी होती है जैसे प्रोडक्ट का नाम, प्रोडक्ट की प्राइस, शिपिंग एड्रेस इत्यादि।
  7. अंत में आपको डिजिटल सिग्नेचर करना होगा। डिजिटल सिग्नेचर करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और अब आप नए प्रोडक्ट्स को भी लिस्ट करके बेच सकते हैं।

Amazon पर सामान बेचकर पैसा कमाने के लिए अमेजन आपसे कुछ फीस भी चार्ज करता है। जो की कुछ इस प्रकार है 

Amazon पर बेचने की फ़ीस = रेफ़रल फ़ीस + क्लोज़िंग फ़ीस + शिपिंग फ़ीस + अन्य फ़ीस

इससे संबंधित अधिक जानकारी आप अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते हैं।

Flipkart पर Online सामान बेचकर पैसे कैसे कमाएं

E-Commerce कंपनी में अमेजन के साथ-साथ एक और बड़ी कंपनी का नाम आता है जिसका नाम है फ्लिपकार्ट। फ्लिपकार्ट ने अपनी शुरुवात 2007 में की थी तब फ्लिपकार्ट केवल एक बुक रिसेलर था जो केवल online किताबें ही बेचा करता था। लेकिन बाद में पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद एक नए आइडिया के साथ कंपनी ने कुछ बदलाव किए जैसे फ्लिपकार्ट में और भी केटेगरीज को जोड़ा जिसके बाद सेलर्स अब फ्लिपकार्ट की मदद से कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक की चीज़ें, लाइफस्टाइल से संबंधित प्रोडक्ट्स, खाद्य-पदार्थ आदि से संबंधित चीज़ें बेच सकते हैं।

वैसे तो इंटरनेट में बहुत से कंपनी मौजूद हैं लेकिन ये कंपनियां दुनिया में लोगों के बीच अपने ऊपर विश्वास बनाए रखने में सबसे ज़्यादा सफल हो पाई हैं। अक्सर लोग अमेजन नहीं तो flipkart से ऑनलाइन खरीदारी करते रहते हैं। फ्लिपकार्ट हर महीने करीब 50 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करता है। अगर वर्तमान की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं। इतने बड़े प्लेटफार्म पर आसानी से online सामान बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। चलिए ज्यादा इधर-उधर की बात न करते हुए आगे देखते हैं कि फ्लिपकार्ट की मदद से online सामान बेचकर पैसा कैसे कमाएं।

Flipkart पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचें

अमेजन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर भी online सामान बेचना बहुत आसान है। फ्लिपकार्ट में भी आपको एक सेलर अकाउंट बनाना होता है। जिसकी मदद से फ्लिपकार्ट की साइट में प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग करके online सामान बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

Flipkart पर ऑनलाइन सामान बेचने के लिए जरूरी दस्तावेज़

जब आप फ्लिपकार्ट में सेलर बनने के लिए रजिस्टर करते हैं तो आपको कुछ डिटेल्स भरनी होती हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज़ हैं –

  • आपका PAN कार्ड
  • एक चालू बैंक खाता
  • एक कैंसल चेक
  • GST नंबर
  • एक मान्य एड्रेस प्रूफ
  • एक वैलिड E mail id और एक चालू मोबाइल नंबर

Flipkart में सेलर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कैसे करें

फ्लिपकार्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। स्मार्टफोन और एक अच्छे इंटरनेट के माध्यम से कोई भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्वयं पूरी कर सकता हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सहायता से मोबाइल के ब्राउजर के द्वारा seller.flipkart.com पर विजिट करना होगा।
  2. विजिट करने के बाद आपको वेबसाइट में रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है। जहां आपको मोबाइल नंबर, OTP, Email id, और नाम डालकर साइन अप पर क्लिक करना है।
  3. साइन अप के बाद आपको पासवर्ड सेट करना है। पासवर्ड डालने के बाद आपको सेट पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. पासवर्ड सेट करने के बाद अब आपको Pick Up address डालना है। जहां से प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट के कुरियर पार्टनर प्रोडक्ट को लेकर जायेंगें।
  5. इसके बाद वेबसाइट आपके व्यापार से संबंधित कुछ जानकारी मांगेगा जैसे GST नंबर।
  6. इसे पूरा करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। आपको बैंक अकाउंट होल्डर का नाम और बैंक अकाउंट नंबर जैसी जानकारी देनी होगी।
  7. ये सारी चीज़ें हो जाने के बाद अब आपको आपके कंपनी या स्टोर से संबंधित जानकारी भरनी होगी और सारी डिटेल्स एक बार वेरिफाई करनी होगी। वेरिफिकेशन के बाद आपका सेलर अकाउंट तैयार हो जायेगा। अब आप अपने प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर लिस्टिंग करवा सकते हैं।

सारी सुविधाओं के बदले फ्लिपकार्ट आपसे कुछ फीस चार्ज करता है। जैसे कमीशन फीस, शिपिंग फीस, कलेक्शन फीस और एक फिक्स्ड Fee होती है जिसके बारें में फ्लिपकार्ट की official) reseller वेबसाइट से ली जा सकती है।

Meesho में ऑनलाइन सामान बेचकर

Amazon और Flipkart की तरह ही मीशो भी एक E-Commerce प्लेटफार्म है लेकिन इस ऐप की खास बात ये है की इंटरनेट पर उपलब्ध दूसरे माध्यम, सेलर से 5% से 20% तक कमीशन लेते हैं, लेकिन मीशाे 0% कमीशन पर काम करता है। Meesho E-Commerce के साथ-साथ रिसेलिंग की भी सुविधा देता है। जिसकी मदद से इसमें लिस्टेड प्रोडक्ट्स को व्होलसेल रेट पर खरीदकर और अपना कमीशन जोड़कर दोबारा मार्केट रेट पर प्रोडक्ट्स को बेचा जा सकता है। मीशो भारत की No.1 Reselling Company और E-Commerce प्लेटफार्म है साथ ही प्रोडक्ट बेचने के लिए Meesho पर 700 से भी ज्यादा केटेगरी उपलब्ध हैं और Easy Delivery, Lowest Commission rate जैसे बहुत से ऑप्शन मिलते हैं। जो अन्य किसी E-Commerce Platform से ज्यादा है।

Meesho पर दो तरह से कमाया जा सकता है, एक तो मीशो पर सप्लायर बनके और दूसरा रिसेलिंग करके।

Meesho पर सप्लायर बनके पैसा कमाएं

दूसरे प्लेटफार्म्स की तरह ही मीशो पर भी अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए अकाउंट बनाना होता है। जिसके लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है –

  • एक चालू मोबाइल नंबर जिसे meesho OTP के द्वारा वेरिफाई करेगा।
  • एक एक्टिव e mail id।
  • GST नंबर, ध्यान रहे मीशो पर सप्लायर बनने के लिए GST नंबर का होना बहुत जरूरी है।
  • एक चालू बैंक खाता, जिसपर मीशाे आपकी कमाई को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से सीधे आपके खाते में भेज सके।

Meesho पर सप्लायर बनने की प्रक्रिया कैसे पूरी करें

  1. Meesho पर सप्लायर बनने के लिए Supplier.meesho.com पर विजिट करना होगा।
  2. लिंक पर विजिट करने के बाद वेबसाइट में आपको स्टार्ट सेलिंग का विकल्प दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको वेलकम टू मीशो करके एक पेज खुलेगा जहां आपको मोबाइल नंबर डालकर “Send OTP” पर क्लिक करना है और बाकी की जानकारी डालकर प्रोसेस को पूरा कर लेना है।
  4. इसके बाद आपको GST नंबर डालना है, GST नंबर डालकर उसे वेरिफाई कर लेना है।
  5. इसके बाद आपको लोकेशन से संबंधित जानकारी देनी होगी जहां से आपके प्रोडक्ट्स डिलीवरी पार्टनर द्वारा पिक किए जायेंगे। इन डिटेल्स को आपको अच्छे से भरना है।
  6. एड्रेस डालने के बाद आपको बैंक से संबंधित जानकारी देनी होगी, जैसे अकाउंट नंबर, IFSC नंबर।
  7. इसके बाद आपको सप्लायर डिटेल्स डालनी है जहां आप अपने बिजनेस का नाम और उसके नीचे अपना नाम डालेंगे सबकुछ सही तरीके से डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है।
  8. आखिर में आपको start selling now का मैसेज आयेगा जिसके बाद आप Meesho पर अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।

Facebook पर online सामान बेचकर

फेसबुक कुछ बेहतरीन एप्लीकेशंस में से एक है जहां हम अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए फेसबुक एक फीचर मुहैया कराता है जिसकी मदद लेकर हम अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से बेच पाते हैं। उस फीचर का नाम है मार्केटप्लेस। इसकी मदद लेकर हम अपने प्रोडक्ट्स को शेयर करके एक बड़ी कम्युनिटी के बीच , इनसे संबंधित जानकारी पहुंचा सकते हैं। जैसे इस प्रोडक्ट का दाम कितना है? इसको इस्तेमाल करने के फायदे व नुकसान क्या-क्या हैं? इत्यादि। इस सुविधा की मदद से प्रोडक्ट्स को सीधे कस्टमर्स को बेचा जा सकता है। जिससे बीच में कोई एजेंट नहीं आता और आपको ज्यादा मुनाफा होता है।

Facebook Marketplace पर सामान कैसे बेचें

  • सबसे पहले फेसबुक पर आपको एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए आपके पास अपना मोबाइल नंबर या फिर Email Id होनी चाहिए।
  • Account बनाने के बाद आप अपनी डिटेल्स प्रोफाइल में डाल दें ताकि अगर कोई भी आपके अकाउंट पर आये तो आपका अकाउंट अच्छा लगे।
  • इसके बाद आप फेसबुक के Marketplace वाले विकल्प में जाकर आप अपने प्रोडक्ट्स को Sell के विकल्प में जाकर प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।
  • कैटेगरी सेल पर क्लिक करने के बाद कुछ कैटेगरीज दिखेंगी, जिसको आप अपने अनुसार चुन सकते हैं। इन कैटेगरीज की मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स को लिस्टिंग कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो अपलोड करनी होगी साथ ही उससे संबंधित सारी जानकारी भरनी होगी। जैसे टाइटल (tittle), प्राइस (price), लोकेशन (location), डिस्क्रिप्शन (description) इत्यादि।

सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद आगे बढ़ना है और आखिर में आपका प्रोडक्ट Marketplace पर दिखने लगेगा।

YouTube पर सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं

अगर आप यूट्यूब पर विडियोज बनाकर डालते हैं, तो इसकी मदद से भी आप online पैसे कमा सकते हैं। अगर आप नए-नए प्रोडक्टस बनाकर डिस्ट्रीब्यूट करते हैं तो यूट्यूब आपके इस काम को ऑनलाइन सेट करने में मदद कर सकता है।

साथ ही यदि आपके पास अपनी फैक्ट्री है तो फैक्ट्री में आए नये-नये प्रोडक्ट्स की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। डिस्क्रिप्शन में आप अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स डाल सकते हैं, जिससे कस्टमर आपसे संपर्क करके आपके प्रोडक्ट्स खरीद सके। अगर आपका बिजनेस मशीनरी का है तो आप मार्केट में आए नए मशीन्स का गाइड वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड कर सकते हैं। इस तरीके से आपकी दोहरी कमाई होगी ,एक तो यूट्यूब पर अच्छे व्यूज़ आने पर और Subscribers बढ़ने पर आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा, जिससे यूट्यूब से आपको एक अलग इनकम आनी शुरू हो जाएगी और साथ ही आपके प्रोडक्ट्स की सेल होने पर इनकम होगी।

इसी तरह आप इंस्टाग्राम की मदद से भी अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर reels बनाकर प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करना सुविधाजनक माना जाता है। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं की विस्तार से जानकारी के लिए हमारी आर्टिकल जरूर पढ़ें।

Online व्यापार शुरू करने से पहले कुछ बातों हैं जो आपको जानना जरूरी हैं

  • Online सामान बेचकर व्यापार शुरू करने पर GST नंबर की आवश्यकता होती है। अगर आप बड़ी मात्रा में online सामान बेचना चाहते हैं तो आपको अपने व्यापार का GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • Online पैसों का भुगतान, इंटरनेट बैंकिंग और UPI Transactions की थोड़ी बहुत जानकारी आपके पास पहले से होनी चाहिए। जिससे सामान बेचने के बाद पेमेंट के समय आपके पास 2 से 3 विकल्प हों ,कस्टमर से पैसे प्राप्त करने के लिए।
  • आप जो भी सामान बेच रहे हैं उसकी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि जब तक आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छी जानकारी नहीं होगी, तब तक आप कस्टमर को प्रोडक्ट के फायदे के बारें नहीं बता पाएंगे तो इस बात का विशेष ध्यान रखें।
  • अगर आप सामान का लेखा-जोखा खुद रखना चाहते हैं तो अकाउंटिंग से संबंधित बेसिक ज्ञान आपको होनी चाहिए।
  • आपका अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के ऊपर विशेष ध्यान होना चाहिए।आपको मालूम होना चाहिए की आप क्या बना रहे हैं? प्रोडक्ट का किसी भी तरह का साइड इफेक्ट न हो या प्रोडक्ट में किसी भी तरह की कोई खराबी न हो क्योंकि online सामान बेचकर पैसा कमाना भरोसे और विश्वास पर टिका होता है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपने इस लेख को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ा होगा और ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यह आर्टिकल पूरी तरह से online सामान बेचकर पैसा कैसे कमाएं पर है। मेरे हिसाब से online सामान बेचकर पैसा कमाने के लिए e-commerce platform सबसे अच्छा है। इसमें से कुछ प्लेटफॉर्म्स के बारे में मैंने इस लेख पर बताया हुआ है और भी बहुत से प्लेटफॉर्म्स हैं जिनकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। कुछ मुख्य प्लेटफॉर्म्स की सूची निम्न है-

  1. Myntra
  2. Ajio
  3. Olx
  4. Snapdeal
  5. Jio Mart
  6. Tata Cliq
  7. Shopsy
  8. PharmEasy
  9. Nykaa
  10. FirstCry
  11. Lenskart
  12. Nykaa Fashion

इसके अलावा अपनी वेबसाइट बनाकर स्वतंत्र रूप से अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचना भी एक अच्छा विकल्प है। दोनों ही तरीकों से online सामान बेचकर पैसा कमाना संभव है।

FAQ’s

E-Commerce क्या है?

इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे – बैठे सामान की खरीद – बिक्री करना ही e – commerce कहलाता है। इसे हम इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स के नाम से भी जानते हैं।

क्या E-Commerce पर सामान बेचना सुरक्षित है?

जी हां, E-Commerce पर सामान बेचना बिलकुल सुरक्षित है। इंटरनेट में ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं, जो अपने कस्टमर्स और सेलर्स का पूरा ध्यान रखती है और खरीद-बिक्री के अनुभव को बेहतर बनाती है।

क्या online payments लेना सुरक्षित है?

अभी UPI की मदद से ऑनलाइन पेमेंट्स बहुत आसान और सुरक्षित हो गया है। कंपनी से online payments लेना बिलकुल सुरक्षित है।

madhusudan mahato
Madhusudan Mahato

नमस्ते, मेरा नाम मधुसूदन है और में भारत का निवासी हूँ। अगर मैं अपनी शिक्षा की बात करूं तो मैं एक Master of Computer Application का छात्र हूं, लेकिन मुझे टेक्नोलॉजी के साथ - साथ कविता लिखने, पढ़ने और ब्लॉगिंग (blogging) में दिलचस्पी है। मुझे नई चीजें सीखने का भी शौक है इसलिए अक्सर में अपने खाली वक्त में कुछ न कुछ इंटरनेट के माध्यम से सीखने और सिखाने की कोशिश करते रहता हूं। उम्मीद करता हूं की आपको मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आ रहे हैं और आपके लिए मददगार साबित हो रहे हैं।

PaiseKaiseKamayen