OLX और Quikr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

नमस्ते दोस्तों, हम इसमें जानेंगे OLX और Quikr के कुछ विभिन्न तरीकों के बारे में, जिनसे हम अपना पुराना सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात करें तो इसमें हमें सामान बेचने के लिए घर-घर घूमना नहीं पड़ता है या आवाज़ दे-दे कर लोगों को बुलाना नहीं पड़ता है। बल्कि इसमें हम अपना सामान Online के माध्यम से बहुत आसानी से बेच सकते हैं। OLX और Quikr में कस्टमर्स खुद सेलर्स से संपर्क करते हैं। इसमें विक्रेता और खरीददार एक दूसरे से बात भी कर सकते हैं और सामान के लिए मोलभाव कर सकते हैं।

दोस्तों आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ें क्योंकि हम इसमें आपको छोटी से छोटी जानकारी देंगे जो आपके बहुत काम आयेगी, तो चलिए देर न करते हुए हम आज के अपने विषय के बारे में बात करते हैं। दोस्तों इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको OLX और Quikr से संबंधित सारी जानकारी देंगे जैसे Quikr की विशेषताएं क्या हैं, इसमें अकाउंट (account) कैसे बनाया जाता है, इसमें पुराने सामानों को कैसे बेचते हैं साथ ही OLX और Quikr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं।

OLX या  Quikr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
OLX और Quikr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

OLX क्या है

दोस्तों हमें जब भी कुछ सामान जैसे – मोबाइल, लैपटॉप, फर्नीचर इत्यादि खरीदना होता है तब हम अपने घर के पास के बाज़ार में जाकर इन सब चीज़ों की खरीदारी करते हैं। लेकिन अभी के समय ऐसा नहीं होता है, जब से भारत अन्य देशों के साथ कदमों से कदम मिलाकर डिजिटल होने की रेस में उतरा है तब से भारत के साथ-साथ अन्य देशों में ऐसे बहुत से बदलाव हुए हैं जो बाज़ार पर भी असर डाल रही हैं। अभी के समय हमको एक सुई से लेकर भारी- से-भारी इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भी Online मार्केट में मिल जाते हैं।

ठीक इसी प्रकार OLX और Quikr भी एक प्रकार का Online बाज़ार ही है। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने अपना खाता बनाया हुआ है, जिन्होंने 25 लाख से ज्यादा रिव्यू (review) दिए हैं और साथ में 4.2 की रेटिंग भी दी है। अब आप सोच रहे होंगे की जब OLX एक बाज़ार है तो OLX और Quikr से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं, क्योंकि एक बाज़ार में तो हम सिर्फ़ चीज़ें ख़रीद ही सकते हैं। तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की OLX एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप चीज़ें ख़रीद तो सकते हैं लेकिन इसके साथ-साथ आप चीज़ें बेच भी सकते हैं।

जी हाँ, दोस्तों OLX एक ऐसा App या वेबसाइट है जहां हम इस्तेमाल की हुई चीज़ें ख़रीद भी सकते हैं और इस्तेमाल की हुई चीज़ें बेच भी सकते हैं। OLX को बनाया ही इसलिए गया है जिससे लोग किसी चीज़ को इस्तेमाल करने के बाद उसे फेकने की बजाय उसे दोबारा बेच पाएं। अगर हम अपनी कोई इस्तेमाल की हुई चीज़ को बाज़ार ले जाकर दोबारा बेचने की कोशिश करें तो शायद ही हम उसको बेच पाएं और अगर कोई ले भी लेता है तो हमें उस सामान का भाव बहुत कम मिलता है। OLX की मदद से हम पुराने सामान जैसे – बाइक, कपड़े, स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, सोफ़ा, पलंग आदि चीजें बेच सकते है। 

OLX की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं

दोस्तों E-Commerce वेबसाइट्स लोगों के बीच तेज़ी से फेमस हो रहे हैं। जी हाँ दोस्तों OLX भी एक e – commerce वेबसाइट है जिसके माध्यम से हम इस्तेमाल की हुई चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं। खरीद और बिक्री की इस प्रक्रिया को सफल बनाने का मुख्य कारण है इनके द्वारा दी जाने वाली सेवाएं और सुविधाएं, OLX भी अपने कस्टमर्स को कुछ बेहतरीन सुविधाएं देता हैं। OLX पर आप Work from Home नौकरियों की भी तलाश कर सकते हैं, कई ऐसी छोटी-छोटी संस्थाएं और गैर सरकारी संस्थाएं हैं जो OLX पर कामकाजी लोगों की तलाश करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप घर बैठे-बैठे किसी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो OLX आपके लिए एक बेहतर प्लेटफार्म साबित हो सकता है और यहां पर मनचाहा नौकरी ढूंढ सकते हैं।

तो चलिए बात करते हैं अब उन सेवा और सुविधाओं के बारे में और जानते हैं की हम OLX से पैसे कैसे कमा सकते हैं। OLX पर बेची या खरीदी जानी वाली सामानों की पूरी सूची हम आपको नीचे दे रहे हैं जिससे आप इसके बारे ज्यादा अच्छे से जान पाएं –

  • Auto Cars
  • Properties
  • Mobile
  • Job
  • Bikes
  • Electronic & Application
  • Commercial Vehicle & Spares
  • Furniture
  • Fashion
  • Book, & Music instrument
  • Services

OLX पर अकाउंट कैसे बनाएं

दोस्तों OLX पर अकाउंट बनाने के लिए आपको 3 विकल्प मिल जाते हैं। जिनमें से किसी भी एक विकल्प को चुनकर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। आप OLX में अपने मोबाइल नंबर, Google Account या फिर Email के माध्यम से अकाउंट बना सकते हैं।

OLX पर अकाउंट कैसे बनाएं

चलिए हम इसे स्टेप्स (steps) के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग अकाउंट बनाने के लिए अपने चालू मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं इसलिए हम यहां मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना सीखेंगे –

  • Step 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र में जाकर हमारे दिए गए लिंक (Click Here) को ओपन कर लेना है।
  • Step 2 : ओपन करने के बाद आप OLX के Home Page पर आ जायेंगे जहां ऊपर लेफ्ट साइड में आपको 3 डंडियां दिख रही होंगी, उसपर क्लिक करके आपको लॉग इन (log in) का विकल्प दिखेगा।
  • Step 3 : Log in पर क्लिक करते ही आपको लॉग इन के सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे आप अपने हिसाब से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। हम यहां “Login with phone” के साथ आगे बढ़ेंगे।
  • Step 4 : उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर डालते ही आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आयेगा जिसको डालकर आगे बढ़ जाना है।
  • Step 5 : इसके बाद आपको अपना नाम और लोकेशन सेट करना है। ये करते ही आपका अकाउंट बन जायेगा और अब आप विभिन्न प्रकार के सामानों को देख सकते हैं। आप जो कुछ भी खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करके खोज सकते हैं। पसंद आने पर आप सीधे विक्रेता से बात करके डील फिक्स्ड कर सकते हैं।

OLX पर सामान कैसे बेचें

एक बार जब आपने OLX पर अकाउंट बना लिया तो उसके बाद आप अपना सामान इसके द्वारा बेच सकते हैं। सामान बेचने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स (steps) को फॉलो करना होगा – 

  • Step 1 : जब आप अपने अकाउंट को पूरी तरह से अपडेट कर लेंगे उसके बाद आपको अपना सामान बेचने के लिए OLX के Homepage पर एक “+ Sell” का आइकन (icon) दिखेगा। आपको उस प्लस के आइकन पर क्लिक करना है।
  • Step 2 : “+ Sell” पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारी Categories देखने को मिल जायेंगी, आपको जिस भी Categories से संबंधित सामान बेचनी है आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • Step 3 : Category सेलेक्ट करने के बाद आपको हो सकता है की Sub Categories देखने को मिले। आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लें, उसके बाद आपको प्रोडक्ट का Title और Description लिखना है।
  • Step 4 : Title और Description लिखने के बाद आपको प्रोडक्ट की फोटो अपने गैलरी से या फिर Camera से खींच कर अपलोड करनी है। फोटो अपलोड करते ही आपको Price, Location, अपना नाम, फोन नंबर आदि देना होगा। ये सबकुछ भर देने के बाद आपको नीचे Post Now पर क्लिक कर देना है।
  • Step 5 : Post Now पर क्लिक करते ही आपका प्रोडक्ट Ad, OLX पर पोस्ट हो जायेगा। अगर आप अपने Ad को कम समय में ज्यादा लोगों को दिखाना चाहते हैं तो आप कुछ पैसे खर्च करके OLX की Premium Ad Service को ख़रीद सकते हैं। इसके बाद आपका सामान OLX पर Sell होने के लिए तैयार है। 

Quikr क्या है?

OLX की तरह ही Quikr भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग एप्लीकेशन और वेबसाइट है, जहां हम इस्तेमाल किए हुए सामानों को खरीद और बेच सकते हैं। Quikr पर आपको पुराना सामान बेचने के लिए उसको App या Quikr के वेबसाइट के माध्यम से उसको लिस्ट करना होता है। जिसके बाद से आपका आइटम Quikr के रजिस्टर्ड (registered) यूजर्स को दिखने लगेगा। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की Quikr पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग रजिस्टर्ड हैं 850 हज़ार से भी ज्यादा रिव्यूज (reviews) हैं। Quikr के यूजर्स द्वारा Quikr को 4.1 की रेटिंग दी गई है। जो की किसी भी ऐप के लिए एक बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है।

वैसे तो Quikr पर पुरानी चीज़ें बेची जाती हैं इसलिए विक्रेता सामान को असल दाम से कम दामों में बेचते हैं, लेकिन फिर भी यदि हमें पसंद आए हुए सामान का मूल्य ज्यादा लगे तो हम इससे संबंधित विक्रेता से बात करके मोलभाव भी कर सकते हैं। Quikr में हमें बहुत सारी Categories देखने को मिलती हैं जिनकी मदद से हम अपने जरूरत के हिसाब से चीज़ें ख़रीद सकते हैं। ज्यादा Categories होने का मतलब ये है की यदि आप इसमें एक से अधिक अलग-अलग चीज़ें खरीदना चाहते हैं तो आप ऐप या Quikr की वेबसाइट पर Categories को बदलकर जरूरत की सामान को सर्च कर सकते हैं। सामान पसंद आने पर आप डायरेक्ट विक्रेता से बात कर सकते हैं।

ये तो हो गई खरीदने की बात लेकिन क्या आपको पता है की आप OLX की तरह ही Quikr में भी आप Online अपनी पुरानी चीजों को बेच भी सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे। क्योंकि OLX और Quikr में बहुत सारे Features सामान हैं इसलिए हम दोनों ही प्लेटफार्म्स (platforms) पर पुराने सामान बेचकर हर महीने पैसे कमा सकते हैं। पूरी जानकारी अच्छे से जानने के लिए आपसे अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि अधूरी जानकारी से हो सकता है आपसे कोई जरूरी जानकारी छूट गई हो और आप गड़बड़ कर बैठें। 

Quikr की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं

क्विकर की शुरुआत 2006 में हुई थी, तब यह सिर्फ एक Shopping App थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता Quikr लोगों के बीच फेमस होता गया। यहीं से Quikr की सफलता की कहानी शुरू होती है। धीरे-धीरे Quikr ने अपनी सेवाओं और सुविधाओं में अच्छे परिवर्तन किए और अपने प्लेटफार्म को और बेहतर बना दिया। क्विकर लगभग 1000+ शहर में अपनी सेवाएं देता है, इसने सामान की खरीदारी के साथ अब नौकरियों से संबंधित सेवाएं देनी भी शुरू कर दी हैं। अब Quikr पर लोग ट्यूशन क्लास, डांस क्लास, रेंटल हाउस और जॉब पोस्ट जैसी तमाम तरह की सेवाओं के लिए विज्ञापन दे सकते हैं। Quikr में उपलब्ध Categories निम्न हैं –

  • Furniture & Decor
  • Appliances & ACs
  • Services
  • Jobs
  • Cars
  • Bikes
  • Homes
  • Mobile & Tablets
  • Sports, Hobbies & Fashion
  • Kids & Toys
  • Education
  • Commercial Real Estate
  • Pets & Pet Care
  • Home & Lifestyle
  • B2B Suppliers
  • Entertainment
  • Coins & Stamps
  • Events
  • Matrimonial

Quikr पर अकाउंट कैसे बनाएं

क्विकर पर अकाउंट बनाना भी लगभग OLX की तरह ही है दोनों ही जगह अकाउंट बनाना बहुत आसान है। कुछ ही स्टेप्स में आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। Quikr में हमें 4 विकल्प मिलते हैं खाता बनाने के लिए पहला मोबाइल नंबर से, दूसरा Email Id से, तीसरा फेसबुक अकाउंट से और चौथा Google Account से। चलिए हम Steps की सहायता से समझते हैं पूरी प्रक्रिया –

Quikr पर अकाउंट कैसे बनाएं
Quikr पर अकाउंट कैसे बनाएं
  • Step 1 : सबसे पहले हमको Quikr की ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा, आप Quikr की वेबसाइट पर हमारे द्वारा दिए गए लिंक की मदद से जा सकते हैं
  • Step 2 : यहां आपको सभी उपस्थित विकल्प दिखाई देंगे जिनकी सहायता से आप Quikr पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। हम यहां अपना मोबाइल नंबर देकर अकाउंट बनाएंगे, आप चाहें तो दूसरे विकल्पों के साथ जा सकते हैं।
  • Step 3 : अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद Continue पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक OTP आएगा जिसको डालकर हम अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई (verify) कर सकते हैं। मोबाइल नंबर वेरिफाई करते ही आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Quikr पर सामान कैसे बेचें

क्विकर पर सामान बेचने के लिए OLX की तरह ही इसमें भी Ad बनाकर Quikr पर अपलोड करना होता है। Quikr पर Ad कैसे बनाते हैं इसको समझने के लिए हम Steps की मदद लेंगे –

  • Step 1 : सफलतापूर्वक Quikr पर अपना अकाउंट बनाने के बाद अब हम अपने पुराने सामान को इसकी मदद से बेच सकते हैं। सामान को बेचने के लिए आपको Quikr के Homepage पर ऊपर right साइड में पीले रंग का “Post Free Ad” करके एक विकल्प दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • Step 2 : क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी Categories देखने को मिलेंगी। आपको अपने प्रोडक्ट के हिसाब एक Category चुन लेनी है उसके बाद अगर Sub Category की ऑप्शन आए तो उसे भी प्रोडक्ट के हिसाब से ही सेलेक्ट कर लेना है।
  • Step 3 : सबकुछ सही तरीके से सेलेक्ट करने के बाद आपको अब अपने प्रोडक्ट की जरूरी डिटेल्स और Photo डालनी होगी, आप उन सभी डिटेल्स को अच्छे से पढ़कर और समझकर भर दें।
  • Step 4 : इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालनी हैं, जैसे आपका पता, पिनकोड, मोबाइल नंबर आदि। सबकुछ भरने के बाद आपको Post Ad पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका प्रोडक्ट Quikr पर sell होने के लिए तैयार है।

अगर आप अपने सामान को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो Quikr के कुछ Premium Ad Services आती हैं जिनको इस्तेमाल करने के लिए Quikr को कुछ पैसों का भुगतान करना होता है। इसी तरह आप अपने घर के पुराने सामानों को बेचकर Quikr से Online पैसा कमा सकते हैं। साथ ही आप पुराने सामानों को बेचने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं।

OLX और Quikr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप आर्टिकल को शुरू से पढ़ रहे हैं तो मुझे पूरा यकीन है की आपको OLX और Quikr क्या हैं, इनपर क्या होता है से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई गई होगी। अब हम अपने काम की बात करेंगे, अगर हम समय का सही उपयोग करके इनपर सही तरीके से काम करना शुरू कर दें तो इनकी मदद से हमें हर महीने अच्छी कमाई होती रहेगी।

1. OLX और Quikr Jobs

OLX और Quikr दोनों ही प्लेटफार्म (platform) में हमें Jobs के लिए एक अलग सी Category मिल जाती है, जहां हम आईटी सेक्टर, डेटा एंट्री, सेल्स डिपार्टमेंट और मार्केटिंग (Marketing) से संबंधित नौकरियां खोज सकते हैं। तो अगर आप Full Time या Part Time नौकरियां करना चाहते हैं तो यहां से आप अपने लिए मनपसंद काम खोज सकते हैं। एक बार इनकी मदद से किसी अच्छे संस्था में काम लग जाने से आपको हर महीने अच्छी और संतुलित कमाई होते रहेगी और इस कमाई को आप अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. अपने काम को Promote करके पैसा कमाएं

अगर आप अपने क्षेत्र में पहले से ही कोई बिज़नेस (business) चला रहे हैं या कोई सर्विस देते हैं और उसे दूर के इलाकों में भी फैलाना चाहते हैं तो इसमें OLX और Quikr आपकी मदद कर सकता है। इनकी मदद से आप अपने बिज़नेस और सर्विस को विज्ञापन के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। जिससे आपके काम को इन प्लेटफार्म के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा और आपके कस्टमर्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी। जाहिर सी बात है कस्टमर्स की संख्या में बढ़ोतरी का मतलब है ज्यादा कमाई होना। लेकिन विज्ञापन देते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, जैसे विज्ञापन में आपको अपने बिजनेस या सर्विस का नाम, पता और फोन नंबर एकदम अच्छे से और सही डालना है ताकी जरूरत पड़ने पर लोग आपसे संपर्क कर सकें।

3. Reselling से पैसे कैसे कमाएं

जैसा की हमने आपको बताया था OLX और Quikr के माध्यम से हम पुराने सामान को बेच भी सकते हैं। तो बेचने का काम आप भी यहां इनकी मदद से शुरू कर सकते हैं, हो सकता है आपको इसमें कुछ पैसे लगाने की जरूरत पड़े लेकिन उसके बाद इससे लाभ भी कमाया जा सकता है। उदाहरण देकर अगर मैं समझाने की कोशिश करूं तो यदि आप किसी सरकारी संस्था से या कहीं से भी जहाँ आप संपर्क बना सकते हैं वहां के पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर्स को कुछ पूंजी लगाकर खरीदकर और उन्हें नए जैसा बनाकर अगर दोबारा OLX और Quikr पर बेचते हैं तो इससे आराम से लाभ कमाया जा सकता है। एक तरह से आप इसमें अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं और हर महीने हजारों कमा सकते हैं।

आप इसमें Second Hand Bikes, Cars, Mobile, यहां तक की कोई प्रॉपर्टी से लेकर घर तक बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप जितनी ज्यादा चीज़ें बेचने में सफल होते हैं आपको OLX और Quikr से ऑनलाइन उतनी ही ज्यादा कमाई होती है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थी हमारी “OLX या Quikr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं” पर जानकारी से भरी एक आर्टिकल जहाँ हमने और हमारी टीम ने रिसर्च करके आपको OLX और Quikr से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की और आपको बताया कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से OLX और Quikr से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है, OLX और Quikr पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है और कुछ विशेषताएं जिनकी वजह से ये पूरी दुनिया में फेमस हो पाएं हैं। मैं उम्मीद करता हूॅं कि आपको हमारी ये आर्टिकल पसंद आई है, इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी इससे लाभ मिले और अगर आप अपने शब्दों में हमें कुछ कहना चाहते हैं तो आप Comment Box में हमें अपनी राय दे सकते हैं। हम आपसे मिलते हैं बहुत जल्द एक नए आर्टिकल के साथ, धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़ें :

FAQ’s

क्या OLX और Quikr पर पुराने सामान बेचकर लाभ कमा सकते हैं?

जी हाँ बिलकुल, OLX और Quikr पर पुराने सामान बेचकर लाभ कमाया जा सकता है। क्योंकि इसमें आप जो भी सामान बेचना चाहते हैं उसकी कीमत आप ही तय करते हैं। इसलिए आप जब भी इन प्लेटफार्म पर सामान बेचें अपना लाभ लेकर कीमत तय करें, तभी आपको लाभ मिलेगा।

क्या OLX और Quikr को चलाने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है?

नहीं ये जरूरी नहीं है की आप OLX और Quikr को कंप्यूटर पर ही चलाएं। आप इनको अपने स्मार्टफोन की मदद से भी चला सकते हैं और मोबाइल से ही आप इनपर अकाउंट भी बना सकते हैं।

क्या हम OLX और Quikr के सामान विक्रेता से मिल सकते हैं?

जी हाँ, ये दोनों ही आपको विक्रेता से बात करने की सुविधा देते हैं। आप चाहें तो विक्रेता से बात करके अपनी मीटिंग भी फिक्स्ड कर सकते हैं। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप विक्रेता से मिलना चाहते हैं या नहीं, अगर विक्रेता का पता आपके घर से बहुत ज्यादा दूर है तो हो सकता है थोड़ी परेशानियां हो सकती हैं।

madhusudan mahato
Madhusudan Mahato

नमस्ते, मेरा नाम मधुसूदन है और में भारत का निवासी हूँ। अगर मैं अपनी शिक्षा की बात करूं तो मैं एक Master of Computer Application का छात्र हूं, लेकिन मुझे टेक्नोलॉजी के साथ - साथ कविता लिखने, पढ़ने और ब्लॉगिंग (blogging) में दिलचस्पी है। मुझे नई चीजें सीखने का भी शौक है इसलिए अक्सर में अपने खाली वक्त में कुछ न कुछ इंटरनेट के माध्यम से सीखने और सिखाने की कोशिश करते रहता हूं। उम्मीद करता हूं की आपको मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आ रहे हैं और आपके लिए मददगार साबित हो रहे हैं।

PaiseKaiseKamayen