Instagram से पैसे कैसे कमाएं

नमस्ते दोस्तों आज मैं आया हूँ एक नए आर्टिकल के साथ जिसमें मैं आपको बताऊंगा की Instagram से पैसे कैसे कमाएं? हम बात करेंगे कुछ ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में जिससे आप पूरी दुनियाँ के साथ जुड़कर, अपनी एक अलग पहचान बनाकर Instagram पर लाखों पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) आज हर आयु वर्ग के स्मार्टफोन(Smartphone) में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो चुका है, साथ ही आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा की Instagram पर अकेले भारत से 73 मिलियन (Million) से ज्यादा यूजर्स हैं। जिनमें से 5 लाख से ज्यादा लोग इनफ्लूएंसर्स (Influencers) हैं। और दिन-ब-दिन इंस्टाग्राम (Instagram) के साथ दुनियाँ के हर एक कोने से कई सारे यूजर्स जुड़कर Instagram से पैसे कमा रहे हैं। इस डिजिटल इंडिया में ये इनफ्लूएंसर्स हर साल 25% की दर से बढ़ रहे हैं और भविष्य में ये प्रतिशत और ज़्यादा बढ़ते जाएगी।

Instagram से पैसे कैसे कमाएं
Instagram से पैसे कैसे कमाएं

फोर्ब्स मैगजीन (Forbes Magazine) के अनुसार एक इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर औसतन हर महीने 2 लाख से ज्यादा की कमाई करता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Table of contents

इनफ्लूएंसर (Influencer) बनकर

जैसा की मैने आपको बताया कि इंस्टाग्राम पर हर साल इनफ्लूएंसर्स की प्रतिशत दर बढ़ रही है तो इसमें आप पीछे क्यों रहें, चलिए मैं आपको बताता हूं की आप अपनी इनफ्लूएंसर (influencer) बनने की यात्रा को कैसे शुरू कर सकते हैं और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Instagram से कैसे पैसे कमा सकते हैं?

सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम कंटेंट के बारे में ध्यान देना होगा जिससे आप इंस्टाग्राम पर अपनी पब्लिक इंगेजमेंट (Public Engagement) को बढ़ा सकें और अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें। आपको हर संभव कोशिश करनी होगी जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट (account) ग्रो (grow) कर पाए। इसके लिए आपको अपने इंट्रेस्ट और मार्केट के डिमांड के हिसाब से एक Niche (Category) चुनना होगा। जिस पर आप हर दिन रेगुलर काम कर सके और आपको कभी आलस न लगे ताकी आप अपने कंटेंट की पोस्ट फ्रीक्वेंसी (Frequency) को लगातार बनाये रख पाएं।

Instagram पर पैसे कमाने और इनफ्लूएंसर (Influencer) बनने का ये सबसे पहला पड़ाव है। आपको Instagram पर लगातार एक्टिव इसलिए रहना है ताकी आप अपने फॉलोअर्स या ऑडियंस (Audience) के प्रति भरोसा और एक अच्छा रिश्ता बना पाएं। ताकी अगर आप अपने ऑडियंस को कुछ प्रोडक्ट्स रिकमेंड करते हैं तो वो आप पर भरोसा कर पाएं और आपके द्वारा सुझाए गए प्रोडक्ट्स को खरीदें। आपके फॉलोअर्स को लगना चाहिए की आप जो भी प्रोडक्ट्स रिकमेंड करते हैं वो अच्छे हैं और किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, तभी आपको Instagram पर अच्छी कमाई होगी।

Instagram पर पैसे कमाने के लिए Niche कैसे चुने?

हम जब निजी (Personal) इंस्टाग्राम अकाउंट (Account) बनाते हैं तो हर तरह के पोस्ट अपलोड करना शुरू कर देते हैं। जैसे अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो उस जगह की फोटो डालना शुरू कर देते हैं, खाने की फोटोज़ डालते हैं, कोई रैंडम (Random) विडियोज बनाकर अपलोड कर देते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। आपको सबसे पहले एक कैटेगरी (Category) चुन लेनी है और उसी कैटेगरी से संबंधित पोस्ट करने हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट जल्दी ग्रो करेगा, इसके मुकाबले की आप कुछ भी रैंडम (Random) चीज़ें डालें। आप इसे इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने का गोल्डन रूल समझ सकते हैं।

कुछ प्रचलित Niche हैं

इससे पहले हम जाने कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं आइये जानते हैं इसके कुछ प्रमुख Niche के बारे में:

ट्रेवलिंग (Traveling) – ट्रैवल (Travel) इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियों में से एक है। इसमें घूमने के साथ-साथ आप instagram पर Reels और फोटोज़ अपलोड कर अपने insta account को ग्रो कर सकते हैं। Instagram पर पैसे कमाने के लिए ये एक अच्छा Niche हो सकता है।

फैशन एंड लाइफस्टाइल (Fashion and lifestyle) – Internet की दुनिया फैशन को लेकर बहुत क्रेजी (Crazy) होती है। हर किसी को दुनिया के ट्रेंड के साथ जाना पसंद होता हैं। बहुत सारे इनफ्लूएंसर instagram पर इस ट्रेंड का इस्तेमाल इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए करते हैं। इस Niche की मदद से आप फैशन टिप्स, ब्यूटी टिप्स, क्लोथिंग (clothing) टिप्स, मेकअप टिप्स instagram पर reels की मदद से शेयर सकते हैं। अच्छे फॉलोवर्स होने के बाद इस से संबंधित ब्रांड्स (brands) के साथ काम करके इंस्टाग्राम पर ढेरो पैसे कमाए जा सकते हैं।

हेल्थ एंड फिटनेस (Health and fitness)-अभी के जमाने में दुनिया अपने हेल्थ को लेकर बहुत सोचती है। जाहिर सी बात है हर कोई अपने लिए एक अच्छे शरीर के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य चाहता है। इस Niche की मदद से आप हेल्थी टिप्स, फिटनेस टिप्स, योगा टिप्स, हेल्थी फूड से संबंधित पोस्ट instagram पर अपनी ऑडियंस के साथ साझा कर सकते हैं।

कुकिंग और फूड (Cooking and food)-अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आप instagram पर पैसे कमाने की यात्रा को इस Niche से शुरू कर सकते हैं। आप अपनी कोई रेसिपी (recipe) Instagram Reels की मदद से शेयर कर सकते हैं, कुकिंग टिप्स दे सकते हैं, घरेलू नुस्खे दे सकते हैं, साथ ही अगर आप स्ट्रीट फूड लवर हैं तो स्ट्रीट फूड से संबंधित पोस्ट्स कर सकते हैं।

Instagram पर पैसे कमाने के कुछ प्रचलित Niche हैं

शुरू-शुरू में आपको कोई रिस्पॉन्स न भी मिले तो कोई बात नहीं, आपको इंस्टाग्राम पर लगातार कंटेंट अपलोड करते रहना है। आप चाहें तो पब्लिक इंगेजमेंट के लिए दूसरे इनफ्लूएंसर्स और इंस्टाग्राम ऐड्स (Ads) की मदद ले सकते हैं या फिर आप चाहें तो Facebook और YouTube जैसे प्लेटफार्म पर भी आप अपने कंटेंट को पोस्ट कर सकते हैं।

एक बार आप इनफ्लूएंसर की स्टेटस (Status) में आ गए तो ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप (Sponsorship) करके एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ब्रांड से हजारों रूपये ले सकते हैं। धीरे-धीरे और भी कई ब्रांड्स के साथ काम करके आप इंस्टाग्राम पर हर तरह के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं और instagram पर लाखों का इनकम कर सकते हैं।

Instagram Accounts को प्रमोट करके पैसे कमाएं

इंस्टाग्राम पर ज्यादातर यूजर्स किशोर और युवा वर्ग के हैं जो फेमस होना चाहते हैं और आप ही की तरह इस प्लेटफार्म के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं। एक बार आपके अच्छे फॉलोवर्स और अच्छी इंगेजमेंट होने के बाद आप भी दूसरे इनफ्लूएंसर्स से अकाउंट प्रमोशन के पैसे ले सकते हैं। आपको उनसे कॉन्टैक्ट करना होगा और आप एक मनचाहा रकम प्रमोशन के लिए तय कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करने के तरीके

  • आप जिसका भी अकाउंट प्रमोट करना चाहते हैं उसके साथ collaboration करके अकाउंट प्रमोशन कर सकते हैं।
  • Instagram Stories में टैग करके अकाउंट प्रमोशन करना बहुत आसान होता है।
  • Reels बनाकर अकाउंट को प्रमोट किया जा सकता है, इसमें बस एक अच्छा सा instagram reel तैयार करके और टैग करके रील को अपलोड करना होता है।

आप चाहें तो आप अपने क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल करके अकाउंट प्रमोशन के लिए अन्य तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे प्रमोशन के लिए कॉन्टैक्ट कर सकें और instagram से आपकी कमाई होती रहे।

Brand Promotions करके

सोशल मीडिया की इस डिजिटल दुनिया में बड़े-बड़े ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट्स के प्रचार के लिए डिजिटल प्लेटफार्म को प्राथमिकता दे रहे हैं। ब्रांड्स सोशल मीडिया पर उन यूजर्स को तलाशती है जिनके अच्छे फॉलोअर्स हों। पोस्ट्स और Reels पर अच्छे लाइक्स और व्यूज़ हों ताकी उनका प्रोडक्ट एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। एक बार आपका अकाउंट ग्रो करने के बाद ब्रांड्स की तरफ से प्रमोशन के लिए आपको ऑफर्स आने लगते हैं। जिसके बदले में ब्रांड्स आपको अच्छी और बड़ी रकम ऑफर करती है।

आप उनके ब्रांड और ब्रांड के प्रोडक्ट्स से संबंधित छोटे-छोटे वीडियो (Reels) बनाकर, सुंदर-सा पोस्ट अपलोड करके या अपनी स्टोरीज में मेंशन करके प्रमोशन कर सकते हैं। जैसे अगर आपका Niche फिटनेस या बॉडी-बिल्डिंग (Bodybuilding) से संबंधित है तो आप प्रोटीन या इक्विपमेंट्स (equipments) के ब्रांड्स के साथ काम कर सकते हैं और instagram से हर महीने कमाई कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम का Promote Feature इसमें आपकी बहुत मदद कर सकता है। Instagram की ये सुविधा आपको अपने रेगुलर पोस्ट्स, स्टोरीज और हाइलाइट्स को स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स में बदलने में मदद करता है। ये पोस्ट्स दूसरे पोस्ट्स की तरह ही दिखते हैं, इन पोस्ट्स में बस आपके इंस्टाग्राम हैंडल के नीचे “Sponsored” टैग लगा होता है बाकी ये बिलकुल ऑर्गेनिक पोस्ट्स की तरह ही दिखते हैं।

एक बार ब्रांड्स से collabaration के बाद, ब्रांड्स भविष्य के प्रोडक्ट्स के लिए भी आपसे ही संपर्क करती है। जिससे आपको ब्रांड की तरफ से लंबे समय तक पैसा मिलता रहता है और आपकी कमाई होती रहती है।

वीडियो में विज्ञापन(Ads) के माध्यम से

Instagram में ऐसे बहुत से फीचर्स हैं जिनकी मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं जा सकते हैं। जैसे अगर आप instagram पर reels बनाते हैं तो आप ब्रांड्स के वीडियो Ads के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

Instagram पर वीडियो Ads कैसे बनाएं

उदाहरण के लिए मान लेते हैं की आपको किसी ऐसे कंपनी से ऑफर आता है जो लड़के और लड़कियों के ग्रूमिंग (grooming) प्रोडक्ट्स बनाती है, जैसे फेस वॉश, लोशन, हेयर जेल आदि। अगर कंपनी आपको प्रोडक्ट्स का add बनाकर प्रमोशन करने कहती है तो आप reels में 30 सेकंड या एक मिनट का ad बनाकर प्रमोशन कर सकते हैं। प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हुए वीडियो बनाया जा सकता अगर वीडियो स्किल्स थोड़ी अच्छी हों तो एक सिनेमैटिक (cinematic) विडियो बनाकर भी instagram के विडियो Ads से पैसे कमाएं जा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर रेगुलर (regular) पोस्ट्स की तुलना में वीडियो Ads से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं, क्योंकि वीडियो Ads ऑडियंस (audience) को ज्यादा आकर्षित करते हैं। इन Ads की मदद से प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी दे पाना आसान होता है, क्योंकि इन Ads को बनाने में मेहनत भी ज्यादा लगती है इसीलिए ब्रांड्स प्रमोटर को प्रमोशन के बदले में प्रति विडियो ऐड की अच्छी रकम ऑफर करती हैं।

ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करके

कुछ सालों में ही Instagram ,मॉडलिंग (modeling) को एक नया प्लेटफार्म देने में कामयाब रहा है। पहले लोगों का मानना था की मॉडलिंग सिर्फ बड़े-बड़े इवेंट्स (events), मैगज़ीन (magazine) आदि के लिए ही की जा सकती है, लेकिन instagram के प्रचलन में आने से अब हर कोई अपने तरीके से इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग के क्षेत्र में क़िस्मत आजमा सकता है।

जैसा की हम सभी जानते हैं Instagram एक फोटो शेयरिंग ऐप (App) है और मॉडलिंग के लिए इससे अच्छा और कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता है। Fashion Industry इंस्टाग्राम पर तेज़ी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है। जाहिर सी बात है सभी को अच्छे तरह से तैयार होकर फोटोशूट कराना पसंद होता है और उन फोटोज़ को पूरी दुनिया के साथ साझा करना भी अच्छा लगता है। चलिए मैं आपको बताता हूं की मॉडलिंग करके instagram से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करके Instagram से पैसे कैसे कमाएं

सबसे पहले तो आपका Niche फैशन और लाइफस्टाइल से संबंधित होना चाहिए, Niche चुनने के बाद आपको अच्छे से तैयार होकर फोटोशूट कराने हैं और उन फोटोज़ को इंस्टाग्राम पर साझा करने हैं। कुछ पोस्ट्स करने के बाद और कुछ फॉलोअर्स और Reach बढ़ने के बाद, बाज़ार में ऐसे बहुत से ब्रांड हैं जो कपड़े, ज्वैलरी, हैंडबैग्स, जूते आदि लाइफस्टाइल से संबंधित प्रोडक्ट्स बनाती हैं। आप उनसे कॉन्टैक्ट करके उनके लिए मॉडलिंग कर सकते हैं। इन ब्रांड्स को अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए मॉडल्स की जरूरत होती है। आपको उस ब्रांड के कपड़े और ज्वैलरी पहनकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने होते हैं। इसके बदले में ब्रांड्स आपको पैसे देते हैं, जैसे – जैसे आप फेमस होते जायेंगे आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स के ऑफर आने लगेंगे।

अगर instagram से कमाई की बात करें तो इंस्टाग्राम मॉडल्स ट्रेडिशनल मॉडल्स से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे ?

  1. Instagram पर मॉडलिंग से इंस्टाग्राम पर ब्रांड के कुछ ही पोस्ट्स करने से ब्रांड्स हजारों रुपए देने को राजी हो जाते हैं।
  2. ट्रेडिशनल (traditional) मॉडल्स को एक उम्र के बाद मॉडलिंग छोड़नी पड़ती है जबकि Instagram के मॉडल्स की कोई आयु सीमा नहीं होती है। ये अपने फॉलोअर्स और स्टाइल (style) की वजह से फेमस होते हैं। यानी इंस्टाग्राम से लंबे समय तक पैसे कमाए जा सकते हैं।
  3. Instagram मॉडल्स की डिमांड ब्रांड्स को ज्यादा होती ही क्योंकि लोग डिजिटल होना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोग मैगज़ीन खरीदने की बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग पर ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप कैमरे के सामने आने से न डरें क्योंकि मॉडलिंग कहीं भी की जाये उसमें आपके साथ-साथ कैमरे का भी बहुत योगदान रहता है। आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रेगुलर फैशनेबल पोस्ट्स, पोस्ट करने हैं ताकी ऑडियंस आपसे आकर्षित होकर आपको फॉलो करें और ट्रेंड के साथ जुड़ सकें। इस तरह आप मॉडलिंग (modeling) करके instagram से पैसे कमा सकते हैं। Outfits के साथ-साथ हैंडबैग्स, कॉस्मेटिक्स और जूतों के लिए भी ऐसे ही मॉडलिंग की जाती है जिसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं।अगर आप मॉडलिंग अच्छी करते हैं तो आगे के डील्स भी आपको मिल जाते हैं जिससे लंबे समय तक इनकम होती रहती है।

Affiliate Marketing करके

Instagram Affiliate Marketing के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है क्योंकि इंस्टाग्राम बहुत से फीचर्स मुहैया कराता है जिससे affiliate marketing करना बहुत आसान हो जाता है। आप बहुत – सी कंपनीज़ (Companies) के साथ Affiliate Marketing कर सकते हैं। जिसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट्स इंस्टाग्राम स्टोरीज, पोस्ट्स, रील्स, या अपने बायो (Bio) में प्रोडक्ट की लिंक मेंशन करके प्रोडक्ट को बेचना होता है , जिसके बदले में आपको कमीशन (Commission) मिलता है। Affiliate Marketing में आपको ब्रांड के प्रचार-प्रसार से ज्यादा ब्रांड के प्रोडक्ट्स सेल (sell ) करने पर काम करना होता है। आपको प्रोडक्ट की लिंक instagram पोस्ट्स में शेयर करनी होती है और आपको अपने फॉलोअर्स से उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदने की रिक्वेस्ट करनी होती है। जब भी आपके फॉलोअर्स या अन्य कोई भी आपके द्वारा दिए गए लिंक से प्रोडक्ट्स खरीदता है तब स्पॉन्सर्ड (sponsored) ब्रांड आपको आपका कमीशन दे देती है।

आप चाहे तो आप अपने लोकल ब्रांड्स के साथ काम करके उनके प्रोडक्ट्स सेल (sell ) कर सकते हैं और प्रमोट कर सकते हैं, जिससे आपको कमीशन मिलता है और पोस्ट करने के लिए भी पैसा मिलता है। ध्यान रखें, इनफ्लूएंसर और affiliate marketing में अंतर होता है-” इनफ्लूएंसर प्रोडक्ट्स को लेकर जागरूक करता है और पब्लिक को डेली इस्तेमाल के प्रोडक्ट्स रिकमेंड करता है, Affiliate Marketing की बात करे तो इसमें आपको ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स सेल (sell ) करने होते हैं।” आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की अच्छी पब्लिक इंगेजमेंट होने पर प्रोडक्ट्स की सेल (Sale) भी अच्छी होती है, जिससे आपको कमीशन भी ज्यादा मिलता है। जब भी आप ब्रांड्स के साथ काम करें तो इस बात का ध्यान रखें।

Affiliates में आप प्रोडक्ट्स के लिंक्स शेयर करके या फिर प्रोमोकोड शेयर करके काम कर सकते हैं। आपको बस Instagram पर एंगेजिंग (Engaging) पोस्ट्स डालने होते हैं जो थोड़ा बहुत आपके Niche से संबंधित हो। ध्यान रखें आपको आपके रेगुलर पोस्ट्स से  एकदम हटके पोस्ट नहीं करना है, ऐसा करने से आपके फॉलोअर्स का आपके पोस्ट्स से दिलचस्पी कम होने लगती है, जिस कारण आपके पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर रिकमेंड नहीं हो पाते हैं।

इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाने के क्या-क्या फायदे हैं ?

  1. इंस्टाग्राम पर बिना लागत के affiliate marketing शुरू किया जा सकता है। ज्यादातर कंपनियां फ्री में अपना affiliate program चलाती हैं। इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना होता है। जैसे – Amazon, Flipkart के affiliate programs. 
  1. इसमें आपको किसी भी तरह का रिस्क नहीं होता है, ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप कम्पनी के कितने प्रोडक्ट सेल करते हैं। आपको किसी भी तरह का दबाव महसूस नहीं होगा और इसमें आपको पैसे डूबने का रिस्क भी नहीं होता है।
  1. Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए किसी तरह की खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपके instagram अकाउंट पर अच्छे एक्टिव फॉलोअर्स होने चाहिए और आपको मार्केटिंग की थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए। मार्केटिंग से संबंधित जानकारी आप इंटरनेट या यूट्यूब जैसे माध्यमों से ले सकते हैं।

कुछ लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम (Best Affiliate Program) जिनसे instagram पर पैसे कमा सकते हैं

अभी के समय में बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Programs) मौजूद हैं, जिन्हें ज्वाइन करना बहुत आसान है और मेहनत करने पर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर अच्छी कमाई की जा सकती है। कुछ Best Affiliate Program नीचे बताये गए हैं।

  1. Amazon Associate
  2. Clickbank
  3. Warrior Plus
  4. Digistore 24
  5. Razorpay Affiliate
  6. JVZoo
  7. Commission Junction
  8. Impact Radius
  9. Meesho Affiliate Program
  10. Flipkart Affiliate Program

आप इंटरनेट पर और भी बहुत से affiliate programs का पता लगा सकते हैं और उन्हें ज्वाइन करके instagram से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर दुकान खोलकर

अगर आप एक डिजिटल दुकान खोलना चाहते हैं, या अपने दुकान के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचकर अपने कस्टमर्स (customers) को बढ़ाने के साथ-साथ ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम इस प्रक्रिया को बहुत आसान कर देता है। जनवरी 2022 के हिसाब से Instagram, फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्स एप (whatsapp) के बाद दुनिया का चौथा सबसे ज़्यादा प्रचलित सोशल मीडिया (social media) प्लेटफार्म है। जिसमें एक बिलियन (1 billion) से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इतने ज्यादा एक्टिव यूजर्स होने के कारण इंस्टाग्राम बिजनेस (business) के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।

यदि आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं, किसी प्रकार के प्रोडक्ट का बाज़ार में वितरण करते हैं या फिर यदि आपकी अपनी दुकान है तो उन प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम के जरिए बड़ी संख्या में बेचा जा सकता है। Instagram पर दुकान खोलकर पैसा कमाने के लिए आपको बस अपने प्रोडक्ट्स का सुंदर – सुंदर पोस्ट्स, रील्स (reels) या विडियो Ads बनाकर instagram पर पोस्ट करना है और डिस्क्रिप्शन (description) में अपना कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी, व्हाट्स ऐप नंबर या जिस माध्यम से आप चाहते हैं की आपके कस्टमर आपको संपर्क करें, वो सभी डिटेल्स डाल देनी है। जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बड़ी संख्या में बेच सकते हैं।

Instagram Ads की मदद से

एक बार इंस्टाग्राम पर दुकान खोलने के बाद आप अपने प्रोडक्ट्स को Instagram Ads और Facebook Ads की मदद से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं, ताकी आपकी दुकान के बारे में और आपके दूसरे सभी प्रोडक्ट्स के बारे में अपने आस-पास के लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोगों तक जानकारी पहुंचा सकें।

Instagram Ads की मदद से Instagram पर कमाई कैसे करें

Instagram पर Ads कैसे चलाएं

जब इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया जाता है तो वो पर्सनल (personal) अकाउंट बनता है।  Instagram पर Ads चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल (professional) अकाउंट बनाना होता है। 

पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदलें 

  • पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाकर ऊपर के राइट (right) साइड में तीन लाइन दिखेंगे जिसपर क्लिक करके अकाउंट के सेटिंग में जाया जा सकता है।
  • सेटिंग में जाने के बाद वहां आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करने के बाद मेनू (menu) के सबसे नीचे स्विच (switch) अकाउंट टाइप पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अकाउंट टाइप में प्रोफेशनल अकाउंट का विकल्प चुन लेना है और आपका अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जायेगा।

पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने के बाद अब आप instagram पर ads चला सकते हैं।

Instagram Ads तीन प्रकार के होते हैं

More Profile Visit

इस Ad की मदद से आप अपने अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं। Ad पर क्लिक करते ही व्यूअर्स आपके प्रोफाइल पर पहुंच जायेंगे और अगर उन्हें आपका कंटेंट या आपके प्रोडक्ट्स पसंद आते हैं तो वो आपको फॉलो करेंगे। जिससे आपके फॉलोवर्स में बढ़ोत्तरी होती है।

More Website Visit

अगर आपकी कोई वेबसाइट (website) है तो इस Ad की मदद से आप अपने वेबसाइट (website) पर ट्रैफिक भेज सकते हैं। इस तरह के Ad ज्यादातर affiliate marketing के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

More Messages

इस Ad की मदद से आपके टारगेट ऑडियंस को आपको डायरेक्ट मैसेज (DM) करने का विकल्प आ जायेगा जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को फैला सकते हैं और instagram से पैसे कमा सकते हैं। Instagram के इन Ads की मदद से आप इंस्टाग्राम पर दुकान खोलकर अपने बिज़नेस को पूरी दुनिया में बढ़ा सकते हैं।

फ़ोटोग्राफी करके Instagram से पैसे कमाएं

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो Instagram आपके लिए एक बहुत ही शानदार प्लेटफार्म है। अगर आप इंस्टाग्राम के पहले से एक यूजर हैं तो आप जानते होंगे की instagram एक फोटो अपलोड सोशल मीडिया (social media) है। अगर आप मोबाइल से भी सुंदर-सुंदर फोटो खींच लेते हैं तो भी आप instagram पर अकाउंट (account) बनाकर अपने अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं। आप इस Niche की मदद से शादियों, कोई फैमिली फंक्शन (family function), जन्मदिन, सगाई आदि की फोटोग्राफी करके भी instagram से पैसे कमा सकते हैं। ध्यान रहे आपको हर रोज़ इंस्टाग्राम पर कुछ-न-कुछ अपलोड करते रहना है। जिससे instagram पर आपकी पब्लिक इंगेजमेंट (engagement) बनी रहे और आपके फॉलोवर्स बढ़ें।

आप अपने फोटोज़ को नीचे दिए गयें इन वेबसाइट्स (websites) पर भी बेच सकते हैं 

  1. Adobe Stock
  2. Canva
  3. Crestock
  4. Depositphotos
  5. Dreamstime
  6. Fotolia
  7. Freepik
  8. Getty Images
  9. Image Vortex
  10. iStock
  11. PhotosIndia
  12. Picxy
  13. Shutterstock
  14. Snapwire
  15. Stocksy
  16. Thinkstock
  17. Unsplash
  18. Vecteezy
  19. 123RF
  20. 500px

आप Instagram पर कितना पैसा कमा सकते हैं?

एक बार यदि आप इंस्टाग्राम पर अच्छे content creator बन जाते हैं, तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप instagram से पैसे कमा सकते हैं और अपनी instagram से कमाई को बूस्ट (boost) कर सकते हैं। इनमें से कुछ तरीकों के बारे में इसी आर्टिकल में जान सकते हैं।

Instagram के कंटेंट निर्माताओं और इनफ्लूएंसर्स (influencers) की instagram से कमाई की राशि का सटीक पता लगाना मुश्किल होता है क्योंकि instagram पर कई बार आप अपने हिसाब से पैसे ले सकते हैं। फिर भी हमने कुछ अकाउंट्स का विश्लेषण करके और उनके फॉलोअर्स (followers) को देखकर एक मोटा – मोटा अंदाजा लगाया है जो की एक जनरल (general) राशि हो सकती है।

  • 5k-10k फॉलोअर्स, 3000-6000 रूपये प्रति पोस्ट
  • 50k-80k फॉलोअर्स, 11,000-14,500 रूपये प्रति पोस्ट
  • 250k-500k फॉलोअर्स, 35,000-40,000 रूपये प्रति पोस्ट

ध्यान रहे ये डाटा आपके Niche, कंटेंट क्वालिटी (quality) और जगह के साथ बदल सकता है। Instagram के क्रिएटर्स और इनफ्लूएंसर्स बहुत से स्रोतों जैसे instagram ads, पार्टनरशिप, फैन मेंबरशिप (fan membership) आदि से भी कमाई करते हैं, तो इनके instagram से कमाई का पूरा-पूरा अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है।

Conclusion

हमनें ‘Instagram से पैसे कैसे कमाएं’ के विभिन्न तरीकों को इस सम्पूर्ण आर्टिकल में बताया है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा सुझाए गए Instagram Earning के कुछ तरीके अच्छे लगे होंगे, इन तरीकों की मदद से आप हर महीने इंस्टाग्राम से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको कुछ और तरीके पता चलते हैं तो कमेंट द्वारा हमें अपना सुझाव जरूर दें। हम आपके सुझाव को अवश्य ही इस आर्टिकल में जोड़ेंगे, मिलते हैं किसी अन्य पैसे कैसे कमाएं के नए आर्टिकल के साथ। –धन्यवाद

इन्स्टाग्राम पर कमाई से संबंधित FAQ’s 

क्या मैं instagram से पैसे कमा सकता हूं?

जी हां, आर्टिकल में बताए गए मेरे इन तरीकों से आप बिलकुल instagram से हर महीने पैसे कमा सकते हैं।

Instagram पर पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी?

Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको बस आपके स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप की आवश्यकता होगी। Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको बस एक अच्छा सा Niche चाहिए जिस पर आप बिना रुके हर दिन कंटेंट बना सकें और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकें।

क्या मैं Instagram Badges से पैसे कमा सकता हूं?

सबसे पहले बात करते हैं Instagram Badges की, इंस्टाग्राम ने 2020 में इस नये फीचर (feature) को लाया था। जब आप instagram पर लाइव आते हैं तब इस फीचर की मदद से आपके फॉलोवर्स आपको सपोर्ट कर सकते हैं।
Note: Instagram badges की सुविधा सिर्फ कुछ ही देश में उपलब्ध है। Instagram ने अभी के लिए ये फीचर (feature) भारत में शुरू नहीं की है। उन देशों की सूची निम्न है जहां ये फीचर उपलब्ध है –
United States
United Kingdom
Germany
Brazil
France
Italy
Turkey
Spain
Mexico
Japan
Australia

Instagram पर फॉलोअर्स और इंगेजमेंट कैसे बढ़ाएं ?

Instagram पर फॉलोअर्स और इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपको हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते रहना है। ताकी इंस्टाग्राम आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर पाए और आपके पोस्ट्स को रिकमेंड कर पाए। आप चाहो तो आप instagram के पैड फीचर्स (Paid Features) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके प्रोफाइल को जल्दी बूस्ट मिलने में मदद मिलती है। 

Instagram पोस्ट्स को वायरल (Viral) कैसे करें?

Instagram पर अपने पोस्ट्स को वायरल करने के लिए आप दुनिया के ट्रेंड के साथ जा सकते हैं। आपको पता करना होगा की अभी आपके आस – पास क्या चीज़ फेमस हो रहा है। आपको बस उस चीज से आइडिया लेकर अपने पोस्ट्स बनाने हैं, आप दूसरों के पोस्ट्स से इंस्पायर होकर भी आइडिया ले सकते हैं लेकिन याद रखें आपको अपने Niche के हिसाब से पोस्ट तैयार करने हैं। आप इंस्टाग्राम #Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि ये पोस्ट्स को वायरल करने में बहुत मदद करती हैं। इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट्स हैं जहां आप फेमस #hashtags को देख सकते हैं।

PaiseKaiseKamayen
error: Alert: Content selection is disabled!!